Sehore News: 15 नवम्बर को भोपाल में बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में सीहोर जिले से 12 हजार जनजातीय वर्ग के लोग शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले अन्य जिलों के लोग 14 नवंबर को जिले के निर्धारित स्थलों पर रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 15 नवम्बर को सुबह भोपाल के लिए रवाना होंगे. कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.


कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में शामिल होने के लिए अन्य जिलों से आने वाले लोगों को जिले में प्रवास के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि खंडवा,  बुरहानपुर, बड़वानी सहित अन्य जिलों से आने वाले लोगों के लिए चुने गए स्थानों पर नागरिकों के रूकने, उनके भोजन सहित अन्य इंतजाम किए जाएं. अन्य जिलों से भोपाल जानेवालों में 22 हजार लोगों के लिए खाने- पीने और ठहरने की व्यवस्था सीहोर में की जाएगी. इसके साथ ही सीहोर जिले से 12 हजार प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जाएंगे.






कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को दिए ये निर्देश 


कलेक्टर द्वारा जिला परिवहन अधिकारी को सीहोर जिले से भोपाल जाने वाले प्रतिभागियों के लाने-ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बसों का रूट चार्ट इस प्रकार हो कि कहीं भी जाम की स्थिति ना बनें और लोग पर्याप्त समय पूर्व महासम्मेलन स्थल पर पहुंच जाए. कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिले के विभिन्न रूटों पर एम्बुलेंस मौजूद रहे और उनके चिकित्सक, मेडिकल स्टॉफ और आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध रहें. साथ ही बसों में मेडिकल किट, सेनिटाइजर, मास्क सहित अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता के भी निर्देश दिए. 




ये भी पढ़ें :-


Maharashtra News: हिंसा के बाद अमरावती में तीन दिनों के लिए इंटरनेट बंद, BJP के बंद के दौरान दुकानों पर हुआ था पथराव


Rahul Gandhi के 'हिंदू और हिंदुत्व' में अंतर बताने पर बीजेपी की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?