Amarwara By Election: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह इनवाती को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया है. अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए धीरेंद्र शाह इनवाती के नाम को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मंजूरी दी है. कांग्रेस प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे.


धीरेंद्र शाह इनवाती को उम्मीदवार घोषित किए जाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शाह कांग्रेस के विचारधारा को नई गति देंगे. मुझे पूरा विश्वास है संगठन कौशल और क्षेत्र के लोकप्रिय चेहरे के रूप में जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा.''














अमरवाड़ा सीट पर उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''अमरवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर धीरन शाह इनवाती जी को हार्दिक शुभकामनाएं.मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में लहराएगा.'


बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को उतारा 


कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे. बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को ही यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. यह सीट एमपी की हाई प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के तहत आता है.


लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की थी. कांग्रेस प्रत्याशी और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को इसी सीट से बीजेपी ने हराया था और एमपी की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की थी. छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा था, जो जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. 


कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे से खाली हुई अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. 13 जुलाई को नतीजे आएंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 21 जून है. 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 26 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे. कांग्रेस ने भी अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है.


MP में स्पेशलिस्ट डॉक्टरेस के 1200 से ज्यादा पोस्ट खाली, सरकार ने इतने पदों पर सीधी भर्ती का लिया फैसला