MP News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की 'कुत्ते' वाली टिप्पणी से बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) नाराज हो गए. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या को 'देश के लिए बलिदान' कहे जाने पर सवाल उठाया. खरगे की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए मंत्री ने मंगलवार को कहा कि अगर खरगे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को देश के लिए बलिदान मानते हैं तो उन्हें पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा पर एक नजर डालनी चाहिए, जहां सैकड़ों बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने देश की एकता के लिए प्राणों की आहुति दी है.


मल्लिकार्जुन खरगे के बयान की नरोत्तम मिश्रा ने की निंदा


बीजेपी नेता ने खरगे की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि दो पूर्व प्रधानमंत्रियों की हत्या को बलिदान की संज्ञा देने से इनकार करेंगे. सोमवार को राजस्थान के अलवर की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि उनकी पार्टी ने देश को आजादी दिलाई और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान दिया. उन्होंने कहा था, "हमने देश को आजादी दी और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. हमारी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान तक दे दी, लेकिन आपने (बीजेपी) क्या किया? क्या आपके घर का कोई कुत्ता भी देश के लिए मरा है? क्या (किसी ने) कोई बलिदान दिया है? नहीं."


इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को नई दिल्ली के सफदरजंग रोड स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके सिख अंगरक्षकों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. इंदिरा ने पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में छिपे उग्रवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके अनुयायियों को निकालने के लिए सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया था, जिसे 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' के नाम से जाना जाता है. अपनी मां इंदिरा गांधी के बाद राजीव गांधी दूसरे प्रधानमंत्री थे, जिनकी हत्या की गई थी. 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में लिट्टे के आत्मघाती दस्ते ने एक चुनावी रैली के दौरान मंच पर बम विस्फोट कर हत्याकांड को अंजाम दिया था.


MP: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हाई कोर्ट से मिली राहत, निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज