Sagar News: सागर में युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को घेरा, बोले- सीएम केवल कैमरे पर...
Sagar Murder Case: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सागर में दलित युवक की हत्या के मामले में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और पीएम मोदी को निशाने पर लिया है.
Mallikarjun Kharge Target CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में एक अनुसूचित युवक की हत्या कर दी गई. अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है. युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने मध्य प्रदेश की शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सरकार पर निशाना साधा है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा.
खरगे ने कहा "सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित और आदिवासी उत्पीड़न और अन्याय पर चूं तक नहीं करते. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं, पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है. बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है.
मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मॉं को भी नहीं बख़्शा।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 27, 2023
सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूँ तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के…
'जनता बीजेपी के झांसे में आने वाली नहीं'
खरगे ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस बार मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है. समाज के वंचित और शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा. बीजेपी की विदाई निश्चित है. बता दें सागर जिले की खुरई तहसील में गांव बरौदा नौनागिर में एक अनुसूचित जाति के परिवार की युवती को कुछ समय पहले आरोपी पक्ष के युवक ने छेड़ा था. पीड़िता ने इस बात की शिकायत थाने में की थी.
इसके बाद से ही आरोपी पक्ष इस मामले में पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर गुरुवार (24 अगस्त) की रात को आरोपी पक्ष के विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार के नितिन अहिरवार (18 वर्ष) के साथ बस स्टैंड के पास मारपीट की. मारपीट के दौरान नितिन अहिरवार को गंभीर चोटें लगीं और उसकी मौत हो गई. आरोप है कि बेटे को बचाने आई मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया.