MP CM News: नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के घर सुबह बनाया गया हलवा, जानिए मालवा की परंपरा में क्या है महत्व?
MP CM Oath Ceremony: मोहन यादव 13 दिसंबर को राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. नवनियुक्त सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में उनका परिवार भी उज्जैन से भोपाल जाएगा.
![MP CM News: नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के घर सुबह बनाया गया हलवा, जानिए मालवा की परंपरा में क्या है महत्व? Malwa tradition Halwa made in New Chief Minister Mohan Yadav house MP CM Home District Ujjain ann MP CM News: नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के घर सुबह बनाया गया हलवा, जानिए मालवा की परंपरा में क्या है महत्व?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/18842ea528294400ffc15674dbe30b751702382130034651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का परिवार धार्मिक और मालवा की परंपराओं से काफी गहराई से जुड़ा हुआ है. मंगलवार (12 दिसंबर) सुबह को सबसे नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव के घर पर परिवार जनों ने हलवा बनाया. ऐसी मान्यता है कि मालवा में शुभ कार्य के दौरान हलवे का भगवान को भोग लगाया जाता है. मालवांचल में छप्पन पकवान को एक तरफ और दूसरी तरफ हलवे को मान्यता दी गई है.
उज्जैन के अब्दलपुरा इलाके में रहने वाले मोहन यादव के परिवार में जश्न का माहौल है. मंगलवार (12 दिसंबर) को भी उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोग मिठाई लेकर आ रहे हैं और पूरे परिवार को बधाई दे रहे हैं. आज सुबह मोहन यादव के घर पर उनके परिवार के लोगों ने हलवा बनाया और भगवान को हलवे का भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद के रूप में हलवा वितरित किया गया. पंडित अमार डिब्बे वाला के मुताबिक मालवांचल में लोग शुभ कार्य के दौरान घर पर आटे या रवे का हलवा जरूर बनाते हैं. उसे कढ़ाई में शक्कर, पानी और घी डालकर तैयार किया जाता है, जिसे भगवान को भोग भी लगता है.
रात भर बजते रहे फोन
नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव, बहन कलावती यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के फोन रात भर बजते रहे. उनके रिश्तेदार और ईलाके के लोगों द्वारा लगातार फोन पर बधाइयां दी जा रही हैं. इसके अलावा लोगों के घर पर पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. परिवार के लोग रोज सुबह 6 बजे उठ जाते हैं मगर देर रात तक बधाई देने वालों का सिलसिला लगा रहा, इसलिए पूरा परिवार सुबह 8:30 बजे उठा.
पूरे परिवार को मुख्यमंत्री का इंतजार
मध्य प्रदेश में 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव के परिवार को शपथ ग्रहण का बेसब्री से इंतजार है. जैसे ही शपथ विधि समारोह आयोजित होगा. उसके बाद मोहन यादव उज्जैन आएंगे, हालांकि परिवार के सभी सदस्य शपथ विधि समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल जाएंगे. अभी परिवार के सभी सदस्य उज्जैन में ही है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)