Mamta meena Resigns from BJP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को कई बड़े झटके लगे. सोमवार 18 सितंबर को ज्योतिरादित्य समर्थक विधायक प्रमोद टंडन समेत दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वहीं, करीब एक हजार कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस जॉइन कर ली. इसी के साथ गुना के चाचौड़ा से पूर्व विधायक ममता मीणा ने भी पार्टी से रिजाइन कर दिया. ममता मीणा जब इस्तीफा देकर पार्टी कार्यालय से बार निकलीं तो ऑफिस के बाहर मत्था टेक कर बीजेपी को अलविदा किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किसी नेता के पार्टी छोड़ने का ऐसा अंदाज शायद ही आपने कहीं देखा हो. ममता मीणा का यह अनोखा फेयरवेल चारों ओर चर्चा का विषय बन हुआ है.
बीजेपी से नाराज चल रही थीं ममता मीणा
बताया जा रहा है कि ममता मीणा का बीजेपी से मोहभंग तब हुआ जब बीजेपी ने चाचौड़ा सीट पर उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका मीना के नाम का एलान कर दिया. अब संभावना जताई जा रही है कि ममता मीणा इसी सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. इसके लिए वह जल्द ही आप जॉइन कर सकती हैं.
ममता मीणा ने निकाली थी 'जनादेश यात्रा'
सोमवार सुबह से ही यह बात सामने आ गई थी कि ममता मीणा भोपाल जाकर पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र सौंपने वाली हैं. बीजेपी का दामन छोड़ने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के लिए 'जनादेश यात्रा' निकाली थी, जिस दौरान वह चाचौड़ा के सभी गांवों को कवर करते हुए भोपाल पहुंचीं.
इसी के साथ बीजेपी के लिए एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है. कांग्रेस का भी दावा है कि बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं और अभी बीजेपी को और झटके भी लग सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: आदिवासी पिटाई मामले में BJP पर भड़के रणदीप सिंह सुरजेवाला, बोले- 'शिवराज तुरंत दें इस्तीफा'