MP News: इंदौर में एक शख्स ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पत्नी पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप
Indore News: परिजनों का ये भी आरोप है कि रानी ने अपने पति राजा ठाकुर से एक प्लॉट और तकरीबन 65 हजार रुपये की मांग भी की थी. इसको लेकर दोनों में विवाद भी होता था. इसी दवाब में राजा ने यह कदम उठाया है.
MP News: देश में फिल्म 'दी केरला स्टोरी' पर जारी विवाद के बीच इंदौर में धर्म परिवर्तन का लेकर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर उसकी बीवी ने धर्म परिवर्तन करने के लिए इतना दबाव बनाया कि पति ने धर्म परिवर्तित करने के बजाए अपनी जान देना ज्यादा मुनासिब समझा. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू से इसकी जांच शुरू कर दी है.
मुस्लिम महिला से की थी दूसरी शादी
मामला इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र का है. वहां एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन गोलू के मुताबिक मृतक राजा ठाकुर निवासी न्यू बस्ती नगर थाना आजाद नगर दो साल से रानी नाम की महिला के साथ परिवार की मर्जी के खिलाफ रहा रहा था. राजा की की पहली बीवी हिंदू थी. जिससे उसने लव मैरिज की थी. पहली पत्नी को तलाक देने के बाद वह रानी नामक मुस्लिम महिला के साथ रह रहा था.
गोलू ने मीडिया को बताया कि रानी लगातार राजा ठाकुर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थी. यह बात राजा ठाकुर को नागवार गुजरी. परिजनों का ये भी आरोप है कि रानी ने अपने पति से एक प्लॉट और तकरीबन 65 हजार रुपये की मांग भी की थी. इसको लेकर दोनों में विवाद भी होता था. इधर बीवी के जरिए बनाए जा रहे दबाव के बीच राजा एक दिन पहले ही कहीं प्लॉट भी देखने गया था. लेकिन पैसों का इंतजाम न होने पर उसने आत्महत्या कर ली.
पुलिस का क्या कहना है
फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आते ही पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पैसों के लेनदेन और धर्म परिवर्तन के दबाव सहित सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- MP: भागवत कथा सुनने के बाद वृद्ध दंपत्ति ने की आत्महत्या, पुलिस को मिली सल्फास की खाली शीशी