Indore News: एमपी (MP) के इंदौर (Indore) में युवाओं में नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इससे शहर में अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है. नशे की हालत में कई बार जघन्य हत्याओं के मामले भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में इंदौर पुलिस (Indore Police) की ओर से नशे पर प्रहार मुहिम भी चलाई जा रही है. इसके बावजूद शहर में नशे के मामलों में कमी नहीं होती दिखाई दे रही है.
इस बीच इंदौर में एक व्यक्ति ने मदहोश होने के लिए शराब में कुछ ऐसा मिश्रण किया, जो जानलेवा साबित हुआ. इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी में रहने वाले राजा राम नाम के व्यक्ति की शराब और एसिड मिक्स करके पीने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Khandwa News: प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म, नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस
शराब पीने का आदी था राजा राम
आजाद नगर थाने के जांच अधिकारी महेश तिवारी ने बताया कि राजा राम नाम के व्यक्ति ने नशा करने का प्रयास किया और नशा नहीं हुआ तो उसने शराब में एसिड डाल कर पी लिया. इसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजा राम अटाला बेचने का काम करता था. राजा राम शराब पीने का आदी था. नशे की हालत में ही उसने शराब में एसिड मिलाकर पी लिया. ऐसे में उसका नशा तो नहीं बढ़ा, बल्कि जान चली गई.
इंदौर में अवैध शराब का भी चल रहा है धंधा
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इंदौर में यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब शराब के नशे में किसी की जान गई हो. इंदौर शहर में अवैध शराब का धंधा भी बड़े धड़ल्ले से चल रहा है. शराब के व्यापार से मध्य प्रदेश सरकार को केवल इंदौर से ही 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व मिलता है.