भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कार चोरी का एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सीधी में टाटा के शोरूम में एक युवक टाटा हैरियर कार ले उड़ा. वह कार खरीदने गया था. वह कार की टेस्ट ड्राइव करने के नाम पर उसे ले उड़ा. गाड़ी लेकर फरार होने वाले युवक को पुलिस ने उसके एक दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यवक को पकड़ने वाली टीम को गाड़ी एजेंसी के मालिकों ने 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.


क्या है पूरा मामला


युवक ने पहले तो एजेंट के साथ कार के संबंध में कई सारी चर्चाएं की. बाद में उसने कार लेने का मन भी बनाया. इन सब बातों से शोरूम के कर्मचारी प्रभावित हो गए. एजेंट ने टेस्ट ड्राइव की स्वीकृति भी दे दी. लेकिन जैसे ही आरोपी युवक को गाडी टेस्ट ड्राइव के लिए मिली तो वह गाड़ी लेकर ही गायब हो गया.


सीधी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार का एक मामला पुलिस प्रशासन के सामने आया था. इसमें पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए कार को बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक गाड़ी खरीदने के नाम पर शोरूम पहुंचा और फिर टेस्ट ड्राइव के नाम पर गाड़ी ले उड़ा जब शोरूम से जुड़े कर्मचारियों को संदेह हुआ उन्होंने उस युवक का पीछा किया लेकिन वह भाग निकला. इसके बाद शोरूम संचालकों ने पुलिस को सूचना दी.


पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी करते हुए युवक पर 10 हजार 000 का इनाम भी घोषित किया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मात्र 4 घंटे में ही आरोपी और गाड़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. आरोपी के साथ उसका एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शोरूम संचालकों के आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें 


Ujjain News: महाकाल मंदिर में जींस और सलवार सूट पर साड़ी पहनती महिलाओं का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने कहा- जांच होगी


MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान को अमेरिका में मिली एलएलएम की डिग्री, बधाइयों का लगा तांता