Bhopal News:आज पूरे प्रदेश में रंग पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 300 किलोमीटर दूर बुरहानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चियों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी.इस घटना ने प्रदेश के सन्न कर दिया है.पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मातम में बदलीं रंग पंचमी की खुशियां
बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील के ग्राम डवाली के एक ही परिवार के पांच लोगों के आत्महत्या की खबर मिली है. बताया जा रहा है कि यह परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.घर में मिले शवों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि पहले घर के मुखिया ने पत्नी और बेटी की हत्या की. इसके बाद उसने खुद फांसी लगा ली.उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इसी वजह से परिवार के मुखिया ने यह कदम उठाया है.
पुलिस का क्या कहना है
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बीके गोयल ने बताया कि एक परिवार जिसमें 5 लोगों की मौत हुई. मरने वालों के नाम मनोज (40), उसकी पत्नी साधना सिंह (35), बेटी नेहा (पांच), तनु (आठ) और अक्षरा (10)है.उन्होंने बताया कि हमें पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली थी.तत्काल मौके पर पहुंचकर सबसे पहले गेट खोल कर देखा. घर में मनोज पत्नी और उनकी बच्चियां सभी अलग-अलग कमरे में थे. मनोज फांसी पर लटका हुआ मिला.मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है और ऐसा लग रहा है कि यह घटना शनिवार की रात हुई है.
सूत्रों के मुताबिक युवक ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया है.नेपानगर थाना प्रभारी सहित घटनास्थल पर अन्य ग्रामीण मौजूद है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक युवक ने पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की खबर आते ही गांव में पूरी तरह से मातम छाया हुआ है, क्योंकि आज रंग पंचमी का त्यौहार है. लोग रंग-गुलाल और डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे. लेकिन यह घटना सामने आते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढें