जबलपुर: लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कटनी में नागरिक आपूर्ति निगम (नॉन) के जिला प्रबंधक और एकाउंटेंट को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. नॉन प्रबंधक संजय सिंह ठाकुर और एकाउंटेट धीरज मिश्र ने धान मिलिंग व परिवहन का बिल पास कराने एक व्यापारी से रिश्वत मांगी थी.


क्या है पूरा मामला


लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि माधव नगर निवासी ईश्वर रोहरा ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू को एक शिकायत की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि व्यापारी का 20 लाख रुपये का बिल पास करने मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के प्रबंधक ने संजय सिंह ने 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है. अधिकारी ने रिश्वत की रकम न देने पर बिल पास न करने की धमकी भी दी है.


एसपी संजय साहू के मुताबिक के शिकायत के बाद डीएसपी दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कटनी में नॉन कार्यालय में दबिश दी. यहां व्यापारी से रिश्वत की रकम लेते संजय सिंह व धीरज मिश्र को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. अब इस मामले में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जाँच भी की जा रही है. ट्रैप दल में इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, भूपेंद्र इवान बदल सहित अन्य सदस्य शामिल थे.


यह भी पढें


Watch : पत्नी के प्रेम में भीख मांगकर खरीदी मोपेड, देखिए कैसे भीख मांगने जाते हैं संतोष साहू और उनकी पत्नी


Madhya Pradesh News: एक्शन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भ्रष्ट कर्मचारियों और अफसरों पर तीखी नजर