दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार-पिकअप की भीषण टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
Mandsaur Accident: मंदसौर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
![दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार-पिकअप की भीषण टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत Mandsaur Accident Delhi Mumbai Expressway Four Died Collision between Car and Pickup ANN दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार-पिकअप की भीषण टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/5f268c8412ea85f6fd102a778fc3937c1725528966591651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mandsaur Road Accident News: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची शमगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई जुट गई है.
शमगढ़ थाना प्रभारी उदय लाल अलावा ने बताया कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर देर रात कार और पिकअप गाड़ी की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में पिकअप ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस ने क्या कहा?
थाना प्रभारी उदय लाल अलावा ने बताया की यह घटना बडर्लिया पुना और देवरी गांव के बीच हुई है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि पिकअप गाड़ी भवानी मंडी से मेथी दाना लेकर जावरा मंडी जा रही थी, जबकि स्कॉर्पियो में सवार तीनों दोस्त किसी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे.
'रांग साइड आ रही थी कार'
शामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कार नंबर एमपी 14 जेडएल 9680 का ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था, इस दौरान वह ड्राइविंग करते हुए काफी लापरवाही से चला रहा था, तभी पिकअप (आरजे 17 जीए 8600) से भीषण टक्कर हो गई.
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कार गलत दिशा से आ रही थी, जिसकी वजह से यह सड़क हादसा हुआ.
दुर्घटना में इन लोगों की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कार में सवार गरोठ के समीप भीमा खेड़ी के रहने वाले शंकर सिंह (25), गोविंद सिंह (26), बालू सिंह (24) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
दूसरी तरफ राजस्थान के झालावाड़ का रहने वाला पिकअप ड्राइवर सूरजमल प्रजापति की भी मौके पर मौत हो गई. इस दुर्घटना में पिकअप में सवार संतोष कुमार जैन घायल है, जिनका शामगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित, 16 टीचर्स का हुआ था चयन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)