MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में गरबा पंडाल पर पथराव कर अशांति फैलाने वाले तीन बदमाशों के आलीशान मकान पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात मौके पर तैनात रहा. आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि रविवार की रात ग्राम सुरजनी में गरबा पंडाल पर कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई. उक्त मामले में जफर, हफीज और रईस का नाम सामने आया था.
पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले
सीतामऊ थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपियों द्वारा अवैध रूप से मकान भी बनाए गए थे. जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आज उनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इस दौरान मंदसौर, सीतामऊ और आसपास के क्षेत्र से पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक से कट मारने की बात को लेकर सुरजनी में विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद पथराव और मारपीट की घटना हुई. इसमें 19 लोगों के नाम सामने आए थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है. उन्हें बार-बार समझाया, लेकिन वह लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
Jabalpur News: रावण की पूजा करता है जबलपुर का लंकेश, जानें- अनोखी भक्ति की पूरी कहानी
गांव में पुलिस का पैदल मार्च
बुलडोजर की कार्रवाई से पहले पुलिस का गांव में पैदल मार्च निकला. जहां पर मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है, वहां आसपास के इलाके को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. पुलिस कर्मियों ने पूरे इलाके को घेर रखा है. बताया जाता है कि मकान तोड़ने का नोटिस पहले ही तामिल हो गया था. मकान पर बुलडोजर चलाने से पहले घर में मौजूद लोगों को भी बाहर निकाला गया.