Mandsaur Black Marketing Of FCI rice Busted: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले चावल को कालाबाजारी कर बाजार में बेचा जा रहा था. इसका खुलासा मंदसौर पुलिस ने करते हुए एक वाहन को जब्त किया. इसके अलावा चालक को भी आवश्यक वस्तु अधिनियम की कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया है.
मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले शासकीय चावल को बाजार में कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
शासकीय चावल किया जब्त
मंदसौर की नई आबादी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक MP14GB0963 को रोक कर जब उसकी तलाशी ली, तो पिकअप वाहन में ऊपर मेथी और अलसी के बोरे रखे हुए थे. इसके बाद जब अंदर के माल को बहार निकला गया तो पुलिस भी चौक गई. पुलिस ने इस वाहन से लगभग 6 क्विंटल शासकीय चावल जब्त किया है. यह पीडीएस प्रणाली के तहत आम लोगों तक पहुंचाना था. इस मामले में पुलिस ने वाहन को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस को बहानेबाजी कर गुमराह करता रहा चालक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब चेकिंग के दौरान वाहन को रोक कर पीडीएस का चावल जब्त किया गया तो चालक मदन पिता बद्रीलाल सेन निवासी गोवर्धनपुरा तहसील सुवासरा काफी देर तक अधिकारियों को गुमराह करता रहा. उसने यह चावल बाजार से खरीदना बताया. जब उससे बिल और दुकान के बारे में पूछताछ की गई तो वह बगले झांकने लगा. इसके बाद उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान बने कृषि मंत्री तो कमलनाथ बोले, 'जब खुद CM थे तब...'