MP Rape Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में एक विवाहिता के साथ रेप और फिर उसकी हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ. इस मामले में मंदसौर पुलिस ने महिला के जेठ को गिरफ्तार किया. आरोपी ने रेप के बाद महिला की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को छिपाने के लिए कई कहानियां बनाई गई. 


मंदसौर जिले की दलोदा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धुंधडका में रहने वाली 36 साल की महिला सीढ़ियों से फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी दुखद मौत हो गई. दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि इस मामले में मायके और ससुराल वालों ने किसी प्रकार की कोई शंका नहीं जताई. हालांकि पुलिस ने जब पोस्टमार्टम कराया तो पूरा मामला संदिग्ध नजर आया.




महिला के गले पर चोट के निशान बने हुए थे. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई. पुलिस ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो रेखा बाई के जेठ सुनील राठौर की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने महिला के पति हेमंत और घर के नौकर प्रीतम से भी बयान दर्ज करवाया. 


सभी के बयानों में आया विरोधाभास


पुलिस ने बताया कि इस मामले में जब बयान लिए गए तो नौकर प्रीतम, हेमंत और आरोपी सुनील के बयानों में विरोधाभास सामने आया. इसके बाद पुलिस का शक और भी पुख्ता हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस मामले में किसी की ओर से भी शंका जाहिर नहीं की गई थी. पुलिस ने स्वयं पूरा मामला संज्ञान में लेकर हत्या का पर्दाफाश किया. 


गला दबाकर मौत के घाट उतारा फिर सीढ़ियों से फेंका


आरोपी सुनील ने छत पर कपड़े सुखाने आई महिला के साथ रेप किया. इस दौरान विरोध करने पर आरोपी ने महिला की गले दबाकर हत्या कर दी. आरोपी अपना कृत्य छिपाने के लिए शव को सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया. आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया कि उसने फिल्मों में देखा था कि सीढ़ियों से गिरकर भी मौत हो जाती है. इस घटनाक्रम को फिल्मी कहानी बनाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया. 


Bhopal News: पत्नी को वापस लाने शराब के नशे में ससुराल पहुंचा पति, मना करने पर चार महीने के बेटे की हत्या की


Lampi Virus: मध्य प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा लंपी वायरस, अब तक 11 जिलों में हुई पुष्टि