Mandsaur Crime: पत्नी की हत्या करने के लिए सांप से कटवाने का बनाया था प्लान, सुपारी लेने वाला एक्सपर्ट गिरफ्तार
MP Crime News: आरोपी ने बताया कि वह थैली में कोबरा सांप लेकर गया था और उसी की मदद से आरोपी मोजिम ने पत्नी हलीमा को सांप से डसवाया था. इसके बदले में आरोपी रमेश को अजमेरी से रकम भी मिली थी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर सुपारी लेकर सांप के जरिए हत्या की कोशिश करने का आरोप है. कुख्यात बदमाश पहले मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जोधपुर में भी गिरफ्तार हो चुका है. मंदसौर जिले के यशोवर्धन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मई 2022 में हलीमा नामक महिला ने अपने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश की रिपोर्ट लिखाई थी. पीड़ित महिला का कहना था कि आरोपी पति मोजिम अजमेरी ने उसे सांप से डसवा कर मारने की कोशिश की थी.
इस घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति मोजिम, देवर मंजूर उर्फ काला सहित चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि सांप लाने वाला एक्सपर्ट रमेश निवासी नीमच घटना के बाद से फरार था. आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रमेश को गिरफ्तार कर लिया है.
सांप नहीं मिला लेकिन केचुली जब्त
आरोपी रमेश ने बताया कि वह थैली में कोबरा सांप लेकर गया था और उसी की मदद से आरोपी मोजिम ने पत्नी हलीमा को सांप से डसवाया था. इसके बदले में आरोपी रमेश को अजमेरी से रकम भी मिली थी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि इस घटना के बाद सांप तो नहीं मिला, लेकिन उसकी केचुली जरूर जब्त की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी में राजस्थान में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Indore News: 4-15 साल की बच्चियों के 'ब्यूटी कॉन्टेस्ट' और 'फैशन शो' पर आपत्ति, अशोभनीय प्रस्तुतिकरण के लगे आरोप