(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mandsaur Smuggling Case: मंदसौर में फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी, पानी का टैंकर देख दंग रह गए अधिकारी, देखें वीडियो
मंदसौर में फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) की तर्ज पर तस्करी मामले (Smuggling Case) का खुलासा हुआ है. तस्करों ने फिल्म देखने के बाद तस्करी शुरू किया था.
मध्य प्रदेश (MP) के मंदसौर (Mandsaur) में फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) की तर्ज पर तस्करी मामले (Smuggling Case) का खुलासा हुआ है. तस्करों ने फिल्म देखने के बाद पानी के टैंकर से मादक पदार्थ की तस्करी (Drug Smuggling) का गोरखधंधा शुरू किया था. सीतामऊ पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए का माल भी बरामद किया है. सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी की पानी के टैंकर से डोडा चूरा (Doda Chura) की तस्करी की जा रही है.
पुष्पा फिल्म देखने के बाद शुरू किया मादक पदार्थ की तस्करी
तस्करी के लिए वाटर टैंकर को फिल्म पुष्पा की स्टाइल में पार्टीशन करके बनवाया गया है. सूचना के आधार पर कयामपुर इलाके से बिना नंबर पानी का टैंकर और ट्रैक्टर जब्त किया. मामले में पुलिस ने मुबारिक खान निवासी मानपुर थाना नाहरगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वाटर टैंकर में डोडा चूरा रखकर तस्करी की जा रही थी. मुबारिक की निशानदेही पर तीन क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत 4 लाख पचास हजार रुपए बताई जा रही है. मामले में अभी पूर्व सरपंच दशरथ गुर्जर निवासी कुंता खेड़ी, इरफान उर्फ बबलू निवासी पानपुर और रामकरण माली निवासी राजाखेड़ी फरार हैं.
मध्यप्रदेश के मंदसौर में फिल्म "पुष्पा" की स्टाईल में स्मगलिंग का मामला पकड़ाया, स्मगलरों ने फिल्म देखने के बाद शुरू किया था पानी के टैंकर से मादक पदार्थ तस्करी का गोरखधंधा @ABPNews @abplive pic.twitter.com/U4QDyBBhRR
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) August 28, 2022
पुलिस ने तस्कर गिरोह का किया खुलासा, तीन की तलाश जारी
मामला दर्ज कर तीनों तस्करों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. सीतामऊ पुलिस के मुताबिक तस्कर गिरोह का मास्टरमाइंड पूर्व सरपंच दशरथ गुर्जर है. उसने फिल्म पुष्पा देखकर तस्करी करने के लिए वाटर टैंकर को पार्टीशन कर बनवाया. टैंकर के ऊपरी हिस्से में पानी भरा जाता था. निचले हिस्से में डोडा चूरा और अन्य मादक पदार्थ रखकर तस्करी की जाती थी. पुलिस ने मौके से एक चार पहिया वाहन को भी कब्जे में लिया है. जीप से पायलटिंग की जाती थी. पायलटिंग वाहन से खतरा महसूस होने पर टैंकर को पीछे रुकने का इशारा मिलता था. पुलिस को देखकर जीप चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक तस्करी करने वाले इरफान और मुबारिक सगे भाई हैं.
MP Rain: एमपी में 24 प्रतिशत अधिक हुई बरसात, कहां कितना बरसा पानी? देखिए आंकड़े