Ganesh Visarjan 2024: मंदसौर में नगर परिषद भानपुरा की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. गणेश प्रतिमाओं को गंदगी वाले स्थान पर विसर्जित करने का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया.
लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हंगामा बढ़ता देख मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नगर परिषद के दोषी कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने बताया कि भानपुरा थाने में शांति समिति की बैठक हुई थी. बैठक में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए जगह को चिह्नित कर लिया गया था.
बस स्टैंड के पास नगर परिषद पंडाल लगायेगी. पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमाओं को रखा जाएगा. नगर परिषद के कर्मचारी गणेश प्रतिमाओं विसर्जन इंद्रगढ़ जलाशय में करेंगे. लोगों ने सर्वानुमति से गणेश की प्रतिमाओं को पंडाल में रख दिया. इंद्रगढ़ जलाशय के बजाय रेवा नदी की पुलिया पर विसर्जित करने का वीडियो वायरल हो गया. 12 सेकंड का क्लिप वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया.
वीडियो वायरल होने के बाद भड़का लोगों का गुस्सा
लोग नगर परिषद की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. भानपुरा तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया. वीडियो में दिख रहे ट्रैक्टर चालक संजय पंचोली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. ट्रैक्टर चालक पर निलंबन की कार्रवाई के बावजूद हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लिया कड़ा एक्शन
हिंदूवादी संगठनों के नेता अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामा बढ़ता देख नगर परिषद भानपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद अशरफ ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. उनका कहना है कि दोषी पाये जाने पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी. आरोप है कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन रेवा नदी की पुलिया पर गंदगी में किया गया.
ये भी पढ़ें-
भोपाल रेप केस को लेकर जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा, 'बेटियों की सुरक्षा में...'