MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक युवक की पत्नी को एक व्यक्ति परेशान कर रहा था. जिसके बाद युवक ने परेशान करने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए पिस्टल खरीदने का प्लान बनाया. युवक जब पिस्टल खरीदने के लिए पहुंचा तो वह खुद ब्लैक मेलिंग का शिकार हो गया. इस मामले में इस मामले में वाय डी नगर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. और एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
क्या कहा वाय डी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक ने?
वाय डी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि मंदसौर कृषि उपज मंडी के सामने हथियार की खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में नगर सेना का जवान विजेश मालवीय भी शामिल है. इसके अलावा आलोट के रहने वाले देवेंद्र चौधरी और मोइन खान को भी पकड़ा गया है. हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में अभी रियाज निवासी पिपलिया मंडी फरार है. इस पूरे मामले में नगर सेना के जवान और अन्य आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली की भी शिकायत दर्ज की गई है. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपी देवेंद्र चौधरी ने बताया कि एक युवक उसकी पत्नी से फोन पर जबरन बातचीत करता है. इसी बात को लेकर उक्त युवक का देवेंद्र चौधरी से झगड़ा चल रहा था. वह मौका मिलने पर देवेंद्र चौधरी युवक को गोली मारना चाहता था, इसलिए देवेंद्र चौधरी पिस्टल खरीदने के लिए मंदसौर आया था.
एक आरोपी है फरार
वाय डी नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय ने मोईन के साथ मिलकर देवेंद्र चौधरी को ब्लैकमेल करने का षड्यंत्र रचा था. इसी के तहत मोईन देवेंद्र को लेकर मंदसौर आया. यहां पर रियाज से जैसे ही उन्होंने पिस्टल का सौदा किया, वैसे ही विजेश आ गया. अवैध हथियार के आरोप में फंसाने के मामले में विजेश ने देवेंद्र से 25,000 मांगे. यह राशि देवेंद्र से उन्होंने अपने रिश्तेदार के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवा ली. इसी बीच पुलिस पहुंच गई और तीनों को पकड़ लिया. इस मामले में पिस्टल मुहैया कराने वाला पिपलिया मंडी का रियाज अभी फरार है.