फिल्म पुष्पा की तर्ज पर 50 लाख की शराब तस्करी की कोशिश नाकाम, हरियाणा से ले जा रहे थे गुजरात
Mandsaur News: मंदसौर पुलिस ने 'पुष्पा' फिल्म की तरह वैक्यूम टैंकर में 50 लाख रुपये की शराब हरियाणा से गुजरात ले जाते हुए जब्त की. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश की जा रही है.
MP News: फिल्म पुष्पा की तर्ज पर शराब तस्कर वैक्यूम टैंकर में 50 लाख की शराब हरियाणा से राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात ले जाने की कोशिश में थे. मंदसौर पुलिस ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मोबाइल नंबर के आधार पर दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.
इस मामले में पुलिस ने टैंकर भी जब्त लिया है.मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि टैंकर क्रमांक आरजे 15ga 2111 में भारी मात्रा में शराब ले जाए जाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को मिली थी, जिसके बाद नालछा माता के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त नंबर के टैंकर को पकड़ लिया. इस टैंकर की जब तलाशी ली गई तो इस वैक्यूम टैंकर से 50 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब जप्त की गई.
आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है पुलिस
इस मामले में पुलिस ने गुनेशा राम पिता कालाराम जाट 28 साल निवासी बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर एक अन्य आरोपी को भी इस मामले में शामिल किया है. पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह टैंकर हरियाणा से शराब लेकर राजस्थान के जरिए मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात की ओर जाने वाला था. इसके पहले ही पुलिस ने मंदसौर में टैंकर को जब्त कर लिया.
फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तैयार किया गया था टैंकर
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि जिस प्रकार से फिल्म पुष्पा में चंदन की तस्करी के लिए टैंकर का इस्तेमाल किया गया था, ठीक उसी तरीके से इस वैक्यूम टैंकर को भी तैयार किया गया था. इसमें तीन लेयर सिक्योरिटी की लगाई गई थी. हालांकि पुलिस के पास मुखबिर की मुख्य सूचना थी. इसी के चलते टैंकर को पकड़ लिया गया. अब पुलिस यह मामला सामने आने के बाद टैंकरों पर भी नजर रखेगी.
ये भी पढ़ें: 'वृंदावन छोड़ने के बाद भी श्रीकृष्ण ने गांव की संस्कृति नहीं छोड़ी', कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव