Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) में पांच महिलाएं चंबल नदी (Chambal river) में डूब गईं. इनमें से तीन के शव निकाल लिए गए हैं. बाकी महिलाओं को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन  (Rescue Operation) जारी है. इस घटना के बाद कलेक्टर गौतम सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस विभाग (Mandsaur Police) के आला अधिकारी भी बचाव कार्य में लगे हैं. मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तोला खेड़ी में 7 लोगों के डूबने की खबर आई थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि चंबल नदी से 2 लोगों को निकाल लिया गया. इनमें एक का नाम भेरूलाल है. इसके अलावा 5 महिलाओं का कोई पता नहीं चल पाया. 


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एसपी ने बताया कि, जिन महिलाओं का पता नहीं चल पाया था उनके नाम धापू बाई धनगर, मधु बाई धनगर, राधा बाई, प्रेम बाई धनगर और रसाल बाई धनकर है. इसके बाद गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में 3 महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं. घटना को लेकर कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि उन्हें महिलाओं के डूबने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली गई. लापता महिलाओं का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 


MP News: बीजेपी में बढ़ रहा है ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद, गुजरात चुनाव में पार्टी दे सकती है ये जिम्मेदारी


ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि, चंबल नदी के डूब क्षेत्र में धनगर समाज के कुछ लोगों की कृषि भूमि है. वे यहां पर पानी के बीच एक दूसरे का हाथ पकड़कर अक्सर डूब वाले क्षेत्र में जाया करते थे. रविवार को भी महिलाएं एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अपने खेत पर पहुंची थी. जब वे वापस लौट रहे थे तो रास्ता भटक गए, जिसकी वजह से किनारे आने की बजाय गहरे पानी में चले गए. इस घटना में कुछ लोगों के माध्यम से यह भी बात सामने आ रही थी कि नाव पलटने से हादसा हुआ लेकिन जब प्रत्यक्षदर्शियों के बयान सामने आए तो वास्तविकता का पता चला.