Mandsaur News: जेल में बंद स्वयंभू बाबा रामपाल के प्रवचन का वीडियो मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार को एक शादी समारोह में एलसीडी स्क्रीन पर चलाने को लेकर हुए विवाद के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. भानपुरा पुलिस थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे भानपुरा निवासी हेमंत और कोटा निवासी सुनीता का विवाह समारोह यहां भेसोदा मंडी के भैरव गार्डन में हो रहा था, जिसमें करीब 400 लोग थे.
क्या था मामला
थाना प्रभारी ने बताया कि समारोह में एलसीडी पर रामपाल के प्रवचन चल रहे थे, जिसका विरोध करने के लिए भेसोदा मंडी के करीब 15-16 लोग लाठियां-डंडे लेकर आ गए. उन्होंने बताया कि इसी बीच, शैलेन्द्र उर्फ चंदू मीणा नाम के व्यक्ति ने बंदूक चला दी, जिससे देवीलाल मीणा (55) घायल हो गया. मीणा भानपुरा थाना इलाके स्थित जमोनिया ग्राम का पूर्व सरपंच है. उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीन लोग हिरासत में लिए गए
भानपुरा पुलिस थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि, पुलिस ने कमल पाटीदार, ललित सुथार और मंगल नामक तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी शैलेन्द्र अभी भी फरार है. उन्होंने कहा कि उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि बंदूक अभी तक जब्त नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: छह महीने पहले हो चुकी थी मौत, परिवार को मिला कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट
Ujjain News : अनशन पर बैठे महामंडलेश्वर की तबीयत बिगड़ी, उज्जैन को लेकर रखी ये बड़ी मांग