Mandsaur News: मंदसौर जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या को लेकर खुलासा हो गया है. मृतक की पत्नी से अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने ही युवक को मौत के घाट उतारा था. इस मामले में आरोपी का सहयोगी मित्र भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.


मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 अक्टूबर को दशरथ सिंह निवासी तरनोद ने थाना सुवासरा में सूचना दी थी कि गांव के ही निरंजन सिंह पिता बगदु सिंह 27 साल की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है. पुलिस ने सूचना का आधार पर मर्ग कायम किया. 


राजेंद्र सिंह की भूमिका संदिग्ध दिखाई दी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि निरंजन सिंह की मौत गला घोंटने से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब मामले की जांच की गई तो तकनीकी साक्ष्य के आधार पर राजेंद्र सिंह की भूमिका संदिग्ध दिखाई दी. जब राजेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या की वारदात कबूल कर ली. 


राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि मृतक निरंजन सिंह की पत्नी से उसके अवैध संबंध थे. इस बात की जानकारी निरंजन सिंह और उसके परिवार को लगने के बाद उससे वे विवाद कर रहे थे. इसी के चलते राजेंद्र सिंह ने निरंजन सिंह की हत्या कर दी.


मोबाइल की कॉल डिटेल्स से मिले सबूत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजेंद्र सिंह द्वारा मृतक नीरज सिंह की पत्नी से अवैध संबंध होना स्वीकार किया गया. मृतक नीरज सिंह और उसके परिवार को यह बात पता चलने पर राजेन्द्र सिंह का झगड़ा होने लगा. इसी रंजिश को लेकर आरोपी राजेन्द्र सिंह ने मृतक नीरज सिंह को उसके साथी की कार में बिठाकर नीरज सिंह का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद राजेन्द्र सिंह ने नीरज सिंह की लाश को पप्पू सिंह के खेत में फेंक दिया था. 


पुलिस ने जब्त की कार
मामले में आरोपी राजेंद्र सिंह पिता हरपालसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 27 वर्ष निवासी तरनोद व प्रधान सिंह पिता बालुसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 24 वर्ष निवासी निपानिया को सुवासरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की बलेनो कार क्रमांक MP13 ZP 3262 को आरोपी प्रधानसिंह के कब्जे से जब्त कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें: एमपी उपचुनाव: वोटिंग के दौरान श्योपुर में कांग्रेस-BJP प्रदेश अध्यक्ष, शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने कही ये बात