MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में कलेक्टर गौतम सिंह नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इस बैठक में शामिल दो नायब तहसीलदार के पास व्हाट्सएप पर कलेक्टर के नाम से रुपयों की डिमांड आ गई. इस बात की जानकारी जब कलेक्टर गौतम सिंह को लगी तो उन्होंने एसपी को शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 


क्या था मामला


इन दिनों मध्य प्रदेश में अधिकारियों के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर रुपयों की वसूली का गोरखधंधा काफी तेजी से चल रहा है. इसका शिकार केवल व्यापारी और आम लोग ही नहीं हो रहे है बल्कि अब अधिकारियों को भी निशाने पर लिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला मंदसौर जिले में सामने आया है. कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि वे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इस बैठक में नायब तहसीलदार भी शामिल थे. बैठक समाप्ति के बाद दो अधिकारियों ने डीएम गौतम सिंह को बताया कि उन पर मोबाइल पर रुपयों की डिमांड आई है. यह डिमांड स्वयं कलेक्टर के नाम पर की गई है. कलेक्टर स्वयं भी संदेश को देख कर चौक गए. 


MP Local Body Elections: निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में अंदरूनी कलह? कमलनाथ ने दिया ये जवाब


आरोपी का लगाया जा रहा पता


इसके बाद उन्होंने मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया को लिखित शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारियों के पास व्हाट्सएप कॉलिंग भी आई थी. इस पूरे मामले में पुलिस साइबर सेल की मदद से दोषी का पता लगाने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि भोपाल के एसीपी सचिन कुमार अतुलकर के नाम पर भी पिछले दिनों ठगी का मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस ने भोपाल में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब मंदसौर के मामले में पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है.


पुलिस को दी गई लिखित शिकायत
इस पूरे मामले में डीएम की ओर से एक मोबाइल नंबर भी लिखित शिकायत के साथ पुलिस को सौंपा गया है. बताया जाता है कि यह मोबाइल नंबर मोहित शर्मा नामक व्यक्ति का है. अब पुलिस आरोपी का पता हासिल करने की कोशिश में जुट गई है. यह भी आशंका है कि आरोपी ने फर्जी नाम और पते का उपयोग किया होगा.


MP Local Body Election: नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए अब 10 घंटे का मिलेगा समय, पढ़ें पूरा अपडेट