Mandsaur News: विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया (Yashpal Singh Sisodiya) के विरोध के बाद मंदसौर में मदिरा (शराब) में छूट का आदेश पलट गया है. अब कोरोना टीकाकरण (Vaccination) का प्रमाण पत्र दिखाने पर 10 फीसद की छूट नहीं मिलेगी. लेकिन शराब की दुकानों के बाहर वैक्सीन लगाने का काम अभी भी जारी है. मंदसौर में टीकाकरण महाअभियान की ओर लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार ने वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र बताए जाने पर देशी मदिरा में 10 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की थी. इस मामले को लेकर आबकारी अधिकारी अनिल सचान की तरफ से प्रचार-प्रसार भी किया गया. इसके बाद मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विरोध में मोर्चा खोल दिया.
विधायक के विरोध के बाद पलटा आदेश
उन्होंने आबकारी विभाग के प्रचार प्रसार को गलत बताते हुए आदेश वापस लेने की मांग तक कर डाली. विधायक के विरोध के बाद दिया आदेश पलट दिया गया है. मंदसौर के जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने बताया कि आदेश को लागू करने से पहले ही पलट दिया गया है. अब देशी मदिरा की दुकान पर वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाने पर भी कोई छूट नहीं मिलेगी. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि शराब की दुकानों के बाहर वैक्सीन लगाने का काम आगे भी जारी रहेगा.
अब नहीं मिलेगा मदिरा के दाम में ऑफर
गौरतलब है कि इस मामले में कलेक्टर मंदसौर गौतम सिंह ने भी कहा था कि अगर कोई ठेकेदार वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मदिरा के दाम में 10 फीसदी की छूट देता है तो जिला प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं है, मगर माना जा रहा है कि विधायक के विरोध के कारण आदेश निरस्त हो गया है.
Ujjain News: उज्जैन में 40% ऑटो अवैध तरीके से चल रहा था, चेंकिग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Indore News: पर्स में जिंदा कारतूस के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर चेकिंग में पकड़ी गई महिला