साल दर साल हर बार नए साल और मकर संक्रांति के दौरान लोगों को चाइनीज मांझे से काफी तकलीफ हो जाती है और कई बार लोग इस चाइनीज माझे के कारण हादसे का शिकार हो जाते है इसके साथ ही ऐसी कई घटनाओं में देखा गया है कि चाइनीज माझे गले में फसने, सड़क पर गाड़ियों में माझा के कारण दुर्घटना होने के कारण लोगों की मौत हो जाती है. अगर पक्षियों की बात करें तो आकाश में पक्षियों के उड़ते समय इस चाइनीज मांझे में वह फस जाते है फंसने के कारण उनका शरीर माझे से कट जाता है.और उनकी मौत हो जाती है.इसके लिए मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला प्रशासन ने एक अच्छा कदम उठाया है.


चीनी मांझा, नायलॉन या सिंथेटिक सामग्री से बने धागे के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध 


 मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति के त्योहार के दौरान पतंग उड़ाने के लिए चीनी मांझा, नायलॉन या सिंथेटिक सामग्री से बने धागे के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का बुधवार को आदेश दिया. प्रशासन ने इसे मानव जीवन, पक्षियों, जानवरों के लिए खतरनाक और पर्यावरण के लिए हानिकारक करार दिया.


चीनी मांझा है पर्यावरण के लिए हानिकारक 


एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंध राज्य की राजधानी से करीब 340 किलोमीटर दूर स्थित जिले में अगले दो महीने या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
जिलाधिकारी गौतम सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति उत्सव के दौरान लोग, विशेषकर बच्चे और युवा, पतंगबाजी में शामिल होते हैं. लेकिन सिंथेटिक सामग्री या चीनी मांझा से बने धागे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है क्योंकि यह पर्यावरण के लिए हानिकारक है और मनुष्यों, पक्षियों और जानवरों के लिए खतरा पैदा करता है.


यह भी पढ़ें....


Shivraj Singh Chauhan Poster: इंदौर में लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लापता होने के पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला 


Jabalpur News: जबलपुर में बनेगा टेकनॉलजी सेंटर, 200 करोड़ रुपये होंगे खर्च