Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में चोरों ने पवन चक्की के सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. पुलिस अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. दूसरी तरफ आरोपियों की तलाश में भी पुलिस टीम छापामार कार्रवाई कर रही है.


मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि गरोठ थाना क्षेत्र के मानपुर नारिया रोड पर रात करीब तीन बजे बदमाशों ने पवन चक्की का तेल और अन्य सामान चुराने की कोशिश की. इस दौरान पवन चक्की के सुरक्षाकर्मी विशाल प्रजापति निवासी खजूरी रूंडा ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाशों ने विशाल पर हमला कर दिया. 


पुलिस ने शिकायत करने पर दी गाली
वहीं जब इस बात की जानकारी पवन चक्की के फील्ड ऑफिसर दीपक मालवीय को लगी, तो उन्होंने गरोठ थाने पर घटना की सूचना दी. गरोठ थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारी गजेंद्र शर्मा को दीपक मालवीय ने घटना की जानकारी दी. इस पर गजेंद्र शर्मा भड़क गए और देर रात में फोन करने पर उन्हें गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. 


इस घटना का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अनुराग सूजानिया ने सहायक उप निरीक्षक गजेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. दूसरी तरफ बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल पवन चक्की के सुरक्षाकर्मी विशाल प्रजापति को अस्पताल ले जाएगा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग भी उठाई गई है.


पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?  
जब पवन चक्की के फील्ड ऑफिसर दीपक मालवीय ने एएसआई गजेंद्र शर्मा को फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाते ही गाली-गलौज शुरू कर दी.  गजेंद्र शर्मा का कहना था कि देर रात फोन नहीं लगाया जाना चाहिए था. गजेंद्र शर्मा ने कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है, ऐसे में वो रात में चोरों के मामले को देखे या पत्नी का इलाज करवाए. इस पूरे घटनाक्रम का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.



 ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान मौत पर सरकारी कर्मियों को भी मिलेंगे एक करोड़? क्या बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय