Mandsaur News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करोड़ों रुपए की अफीम ट्रक से बरामद किया है. अफीम की तस्करी फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हिदायत पर नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक नंबर RJ 43 जीए 5582 से करोड़ों रुपए की अफीम ले जाई जा रही है.


करोड़ों रुपए की अफीम बरामद


सूचना के आधार पर सीएसपी सतनाम सिंह को महू-नीमच हाईव पर निगाह रखने को कहा गया. पुलिस टीम को महू-नीमच रोड पर बनाए गए नाका नंबर 10 पर ट्रक आता हुआ नजर आया. ट्रक को रोकने की कोशिश की गई. ड्राइवर ने मौके से भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस टीम ने ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर ड्राइवर की सीट के पीछे टूल बॉक्स की पेटी से 65 पैकेट अफीम बरामद की गई. बरामद अफीम की कीमत साढ़े छह करोड़ रुपए बताई जा रही है.


MP Bank Loot: कटनी में हथियारबंद गिरोह ने बैंक पर बोला धावा, लूट कर ले गए 5 करोड़ का सोना और कैश


पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी


मामले में जोधपुर निवासी ट्रक ड्राइवर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी श्रवण कुमार ने बताया कि तीन हजार किलोमीटर दूर मणिपुर से अफीम लेकर आया था और राजस्थान के जोधपुर सहित अन्य शहरों में बिक्री की जाना थी. अफीम की बिक्री से मोटी कमाई का इरादा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी शक से बचने के लिए ट्रक पर बांस लादकर ले जा रहा था. आरोपी ने पुष्पा स्टाइल में बड़ी ही चालाकी से अफीम रखने की पेटी बनवाई थी. आरोपी ने बताया कि लंबे समय से तस्करी कर रहा था लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा.