MP पुलिस का जवान निकला तस्कर, वर्दी की आड़ में कर रहा था डोडा चूरा की तस्करी, अब हुआ ये एक्शन
Mandsaur News: तस्करी का मामला सामने आने के बाद मंदसौर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि सिपाही कीर्ति कुमार जाट वर्दी की आड़ में तस्करी कर रहा था.
MP News: मध्य प्रदेश में मंदसौर का पुलिसकर्मी तस्कर निकला. मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने सिपाही को निलंबित कर दिया. मंदसौर पुलिस लाइन में आरक्षक कीर्ति कुमार जाट को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी कीर्ति कुमार रतलाम जिले का रहने वाला है. कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सिपाही की सूचना दी थी. पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि सिपाही कीर्ति कुमार जाट वर्दी की आड़ में तस्करी कर रहा था.
कोटा पुलिस ने तस्करी के खिलाफ कनवास थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की थी. डोडा चूरा की तस्करी करते हुए पांच लोग पकड़े गये थे. आरोपियों में मंदसौर पुलिस का जवान कीर्ति कुमार जाट भी शामिल था. मंदसौर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्करों के पास से 10 लाख रुपये कीमत का डोडा चूरा जब्त किया गया. आरोपियों के कब्जे से दो कार, मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने सूचना दी थी कि तस्कर मध्य प्रदेश से डोडा चूरा नागौर ले जा रहे थे.
मध्य प्रदेश पुलिस की खाकी पर लगा दाग!
पकड़े जाने पर आरोपी कीर्ति कुमार वर्दी का रौब जमाने लगा. कनवास बाइपास पर गाड़ी की तलाशी लेने पर आरोपी कीर्ति कुमार ने कार्रवाई का विरोध किया. उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करने पर कीर्ति कुमार तस्कर निकला.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपी कीर्ति कुमार जाट को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिपाही कीर्ति कुमार पर पूर्व में भी तस्करों से मिलीभगत होने का आरोप लगा था. इसलिए उसे पुलिस लाइन में भेज दिया गया था. कीर्ति कुमार के साथ पुलिस ने नेपाल सिंह, दिलीप लोहार, राहुल लोहार को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पहला बड़ा बदलाव, सीहोर जिला पंचायत CEO का हुआ ट्रांसफर