(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एमपी में नशे पर रोक की मांग, मंदसौर के सुवासरा में लोगों ने विरोध में बाजार रखा बंद
Mandsaur News: मंदसौर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम नहीं लगने से चोरी और लूट जैसी वारदातें भी बढ़ रही हैं. लोगों ने विरोध में सुवासरा को बंद रखकर विरोध जताया.
MP News: मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ लोगों ने आंदोलन को धार दे दी है. इंदौर के बाद अब मंदसौर में लोगों ने बंद का आह्वान किया. सुवासरा के बाजार में आज सन्नाटा पसरा रहा. दुकानों पर ताले लटके नजर आये. लोगों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम नहीं लगने से चोरी और लूट जैसी वारदातें भी बढ़ रही हैं. इसलिए नगर बंद कर नशे का विरोध किया गया. सुवासरा बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हरदीप सिंह डंग का गृह नगर है. हरदीप सिंह डंग को लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के टिकट पर जीत दिलाई है.
करामात, दिलीप, विजय, किशोर कुमावत ने बताया कि सुवासरा में आए दिन अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो रही है. नशे की लत में पड़कर परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं. पुलिस की लापरवाही के कारण शराब तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने मांग की कि चरस, गांजा, शराब, अफीम, स्मैक जैसे मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगायी जाये. सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
नशे के खिलाफ मंदसौर का सुवासरा रहा बंद
लोगों की मांग पर अभियान को और भी तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि पिपलिया मंडी में नशा तस्करी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की गयी. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 80 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है. नशा तस्करों की पहचान इरफान निवासी झालावाड़, राजस्थान और प्रकाश प्रजापत निवासी सुवासरा, मंदसौर के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गयी है. नशा तस्करी के मामले में राजस्थान निवासी मुन्ना लाला की पुलिस को तलाश है.
ये भी पढ़ें-
कौन हैं एमपी के नए मुख्य सचिव? मोदी सरकार के तीसरे में कार्यकाल में भी मिली अहम जिम्मेदारी