MP News: इकरा बनी इशिका, अपनाया सनातन धर्म, वैदिक पद्धति से किया विवाह, जानें पूरी कहानी
Mandsaur Religious Conversion: पंडित नरेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि हमारे पास एक जोड़ा विवाह के लिए आया था, जिनका पहले से वैध विवाह रजिस्ट्रेशन था, वे वैदिक रीति से विवाह करना चाहते थे.
Mandsaur Religious Conversion: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में एक लड़की के धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म स्वीकार करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लड़की राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) की रहने वाली है, जिसने मंदसौर में धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म स्वीकार करते हुए वैदिक रीति के अनुसार विवाह किया है. मंदसौर के कालाखेत (Kalakhet) स्थित गायत्री परिवार मंदिर में शुक्रवार शाम जोधपुर की इकरा बी पिता शाकिर ने राहुल पिता दिनेश वर्मा से विवाह के लिए हिंदू धर्म स्वीकार करते हुए वैदिक रीति से शादी की.
इससे पहले दोनों शादी के लिए 7 सितंबर को विवाह अनुबंध कर चुके हैं. कुछ समय पहले सनातन धर्म स्वीकार कर चुके चेतन्य राजपूत ने बताया कि लड़की उनके संपर्क में आई थी और इन्होंने सनातन स्वीकार करने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद विधिपूर्वक पुलिस को सभी डॉक्यूमेंट दिया गया. फिर धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार पंचद्रव्य से स्नान और अनुष्ठान कर सभी आवश्यक धार्मिक क्रियाएं कर सड़की ने सनातन धर्म स्वीकार किया. साथ ही वैदिक रीति के अनुसार विवाह किया.
ये भी पढ़ें- Watch: सागर में जैन मंदिर में बादाम चोरी के शक में मासूम को रस्सी से बांधा, ब्रह्मचारी पर FIR दर्ज
जानिए धर्म परिवर्तन करने वाली इकरा ने क्या कहा?
धर्म परिवर्तन करने वाली इकरा ने बताया कि उन्होंने बिना किसी दबाव के अपनी इच्छा से सनातन धर्म स्वीकार करते हुए वैदिक रीति से विवाह किया है. विधि संपन्न करवाने वाले पंडित नरेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि हमारे पास एक जोड़ा विवाह के लिए आया था, जिनका पहले से वैध विवाह रजिस्ट्रेशन था, वे वैदिक रीति से विवाह करना चाहते थे, लेकिन युवती दूसरे धर्म की थी. वैदिक रीति से विवाह से पूर्व युवती ने विधि-विधान से सनातन धर्म स्वीकार किया और फिर विधिपूर्वक विवाह करवाया गया.
ये भी पढ़ें- Ujjain: 'पुलिस FIR वापस ले वरना होगा आंदोलन', रणबीर-आलिया के विरोध से जुड़े मामले में हिंदूवादी संगठनों की चेतावनी