पवन चक्की के सिक्योरिटी गार्ड हत्या मामले का पर्दाफाश, गिरफ्त में आए तीनों आरोपी, मर्डर की बताई ये वजह
Mandsaur crime News: मंदसौर में पवन चक्की के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार और पिकअप वाहन भी जब्त किया है.
MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के तीन हत्यारोपी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों ने चोरी का राज खुल जाने के डर से सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी. इस चर्चित मामले में गरोठ थाने के एक पुलिस अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद उसे एसपी ने सस्पेंड कर दिया था.
बदमाशों ने तेजधार हथियार से की हत्या
मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि 2 दिन पहले श्यामलाल व्यास निवासी कुरावन थाना शामगढ ने रिपोर्ट की थी कि ग्राम नारिया बुजुर्ग में क्रेशर के पास कच्चे आम रोड पर पवन चक्की के सुरक्षा गार्ड विशाल प्रजापत की हत्या कर दी गई. मृतक विशाल खजुरी रुण्डा का रहने वाला था.
पिकअप में सवार होकर आए बदमाशों ने तेजधार हथियार से सुरक्षा गार्ड की हत्या की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ग्राम खजुरी रुण्डा, साठखेडा, मेलखेडा, बनी, कुरावन, बसई, सीतामऊ, बिलांत्री व दलोदा के रुट मे पड़ने वाले 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की. साथ ही थाना गरोठ, थाना शामगढ, थाना सुवासरा थाना भानपुरा के पूर्व के गंभीर अपराधों मे गिरफ्तार हुए बदमाशों की जानकारी ली गई.
इस दौरान पुलिस को बदमाशों के बारे में पुख्ता सबूत मिले और पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं.
सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी साक्ष्य से मिले सुराग के आधार पर अंसार नदी पुल के पास द्वारकालाल पिता बापूलाल, उसके भाई राधेश्याम दोनों निवासी बागरी खेडा व मोहनलाल पिता मांगीलाल निवासी आलमगढ को पिकअप वाहन के साथ हिरासत में लिया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड विशाल प्रजापत की हत्या करने की वारदात कबूल की.
यह भी पढ़ें: MP News: रायसेन में रीछन नदी पार करते समय बहे दो किशोर, एक को बचाया, दूसरे की तलाश में जुटी SDRF