MP News: BSF जवान अर्जुन मेघवाल की बारात को बीच रास्ते रोककर की गई पत्थरबाजी, 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Mandsaur News: अर्जुन मेघवाल अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था. उसकी शादी में बीएसएफ के कुछ साथी भी शामिल होने पहुंचे थे. इस घटना में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Attack on BSF Jawan Barat: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में (बीएसएफ) के जवान की बारात बलपूर्वक रोकी गई. इतना ही नहीं, बारात पर पत्थरबाजी भी की गई है, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. इस मामले में गरोठ थाना पुलिस ने 29 लोगों पर केस दर्ज किया है. इस घटना के बाद संगीनों के साए में बीएसएफ के जवान की बारात निकाली गई.
गरोठ थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने बताया कि पिपलिया राजा में रहने वाले अर्जुन मेघवाल की बारात निकल रही थी. इस दौरान पिपलिया राजा के ही भगवान लाल मीणा के बेटे जीवन की बारात भी निकलने वाली थी. इसी बीच कुछ लोगों ने अर्जुन मेघवाल की बारात का रास्ता रोक दिया, जिसके बाद पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं.
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जब घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लगी तो उन्होंने गांव में अधिकारियों के साथ अतिरिक्त बल तैनात कर दिया, जिसके बाद अर्जुन की बारात निकाली गई. अर्जुन की शादी गरोठ थाना क्षेत्र के गांव लाखा खेड़ी में हुई है. इस घटना में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
बीएसएफ जवान के परिवार वालों का कहना है कि अर्जुन अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था. उसकी शादी में उसके बीएसएफ के कुछ साथी भी शामिल होने पहुंचे थे.
इन लोगों के खिलाफ हुआ केस दर्ज
गरोठ थाना पुलिस ने अर्जुन के पिता विनोद की रिपोर्ट पर गांव के ही राम गोपाल मीणा, राधु लाल मीणा, पिंटू मीणा, लालचंद मीणा, महेश मीणा, लालचंद, जगदीश मीणा, विष्णु मीणा, राजाराम मीणा, भगवान लाल मीणा, विशाल मीणा, प्रहलाद मीणा, श्याम लाल मीणा, बाबूलाल मीणा, दिलखुश मीणा, सुरेश मीणा, भरत मीणा, मदन मीणा, देवी सिंह, मोहनलाल, पर्वत, राधेश्याम, जीवन सभी निवासी पिपलिया राजा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इस घटना में घनश्याम मेघवाल, तूफान सिंह, गणपत लाल, राहुल मेघवाल, रामचंद्र समेत 6 लोगों को चोट आई है.