Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने ऐसे चोरों को पकड़ा है, जिन्होंने किसानों की नाक में दम कर रखा था. ये चोर सिर्फ किसानों के पानी की मोटर ही चुराते थे. हालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार शामगढ़ इलाके के किसानों की शिकायत आ रही थी कि कुछ बदमाश पानी की मोटर चुरा कर ले जा रहे हैं.


इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही एक मामले में अशोक परिहार निवासी शामगढ़ ने मुकदमा भी दर्ज करवाया. जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम मकडावन के संदेही संजय उर्फ संजू  मेघवाल से पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ के दौरान संजय टूट गया और उसने बताया कि वह अपने दोस्त दशरथ उर्फ मनोज और अशोक के साथ मिलकर रात के समय शामगढ के आसपास ग्रामीण इलाकों में रेकी करता था.


इसके बाद सुनसान खेत के कुएं मे लगे पानी की मोटर को चुराकर अशोक की मोटर साइकिल पर रखकर ले जाते थे. वहीं बाद में ग्राम मकडावन का दशरथ चुराई गई मोटर के पार्ट्स अलग-अलग कर उन्हें बेच देता था. आरोपियों को पता था कि मोटर के पार्ट्स को अलग-अलग बेचने के दौरान उन पर पुलिस को शक भी नहीं होगा. हालांकि, पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है.


एक दर्जन से ज्यादा पानी की मोटर जब्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से पानी की 13 मोटर जब्त की गई है. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिसके जरिए आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरों की वारदात से इलाके के किसान बेहद परेशान थे, उन्हें बार-बार नया मोटर लगाना पड़ रहा था.



ये भी पढ़े : जांच चौकियों पर अनाधिकृत व्यक्ति पाया गया तो अधिकारियों की खैर नहीं, परिवहन विभाग ने कसी लगाम