Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में धार्मिक जुलूस के दौरान विवाद हो गया. एक पक्ष द्वारा मंदिर परिसर में किए गए पथराव में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को सिर में चोट लगी है. पथराव के बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
मंदसौर में मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान जैसे ही जुलूस नेहरू बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर के सामने पहुंचा तो यहां किसी ने मंदिर परिसर में पत्थर फेंका. इससे एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशुतोष आनंद, एएसपी गौतम सिंह सहित पुलिस ने बल ने मोर्चा संभाला.
मंदिर पर पत्थर फेंकने और एक व्यक्ति के घायल होने के बाद हिंदू संगठन भी आक्रोशित हो गए और मंदिर के बाहर सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. हिंदू संगठन ने मांग की है कि पत्थर फेंकने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तार की जाए. इधर घटना के बाद से मंदसौर के बाजार में सन्नाटा पसर गया. दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले.
पुलिस-हिंदू कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी
इधर घटना के बाद जैसे तैसे पुलिस ने जुलूस को समापन स्थल तक पहुंचाया. इधर घटना की जानकारी जैसे ही पूरे शहर में फैली सभी हिंदू संगठन के लोग एकत्रित हो गए. पुलिस और हिंदू कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी और धक्का मुक्की भी हुई. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इधर हिंदू संगठनों ने प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो दो बाद हिंदू संगठन सख्त कदम उठाएंगे.
क्या कहते हैं बालाजी मंदिर के पुजारी
इधर बालाजी मंदिर के पुजारी शरद द्विवेदी के अनुसार वह मंदिर में बैठे थे. इस दौरान जुलूस निकल रहा था, जुलूस में से पत्थर आया और पास बैठे सहयोगी को सिर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. एक पत्थर से उनके पैर में भी लगी. उन्होंने कहा कि विरोध करने पर कुछ चप्पल और पत्थर हमारे ऊपर फेंके गए थे. मामले में शहर कोतवाली पुलिस मंदिर पुजारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'उज्जैन, इंदौर, देवास और रतलाम को मिलाकर हब बनाना चाहती है MP सरकार', प्रभारी मंत्री का दावा