Mandsaur Viral Video: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, किसान शंकर लाल पाटीदार ने अपनी जमीन वापस हासिल करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में 25 बार जनसुनवाई में आवेदन दिए, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो उसने कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. 


वह लौट लगाता हुआ जनसुनवाई में पहुंचा. इसके बाद उसने कलेक्टर को फिर से आवेदन दिया. किसान के इस कदम की चर्चा से पूरे कलेक्टर कार्यालय में हलचल मच गई.


किसान शंकर लाल पाटीदार का दावा?


किसान शंकर लाल पाटीदार का कहना है कि सुरखेड़ा में उसकी 1.76 अर्थात नौ बीघा के आसपास जमीन है. इस जमीन को कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू नारायण देशमुख के बेटे अश्विन देशमुख ने अपना नाम करा ली है. वह 14 साल से अपनी जमीन वापस लेने के लिए लड़ाई लड़ रहा है, मगर कोई भी उसका सपोर्ट नहीं कर रहा है. 


किसान का यह भी कहना है कि आए दिन गुंडे बदमाशों के जरिए उसकी जमीन पर देशमुख कब्जा जमाना चाहता है. इस दौरान कई बार विवाद की स्थिति बनी. किसान ने खुद की हत्या की आशंका भी जताई है. 






किसान शंकर लाल ने आरोप लगाया कि बाबू देशमुख की वजह से भी उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. जब किसान लोट लगता हुआ कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देने जा रहा था उस दौरान वह जोर-जोर से चिल्ला कर यह भी बोल रहा था कि "हमारी कोई नहीं सुनता है, हमारी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है".


जिला प्रशासन करवा रहा है जांच
सीतामऊ के तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा का कहना है कि शंकर लाल की जमीन पर माफिया द्वारा कब्जा किए जाने जैसी कोई घटना फिलहाल सामने नहीं आई है. पूरे आवेदन की जांच की जा रही है. यह मामला जमीन खरीदी से जुड़ा हुआ है. साल 2010 में अश्विन देशमुख ने जमीन खरीद ली थी.


MP: भगवान महाकाल की सवारी को लेकर खास इंतजाम, CM के साथ कैबिनेट मंत्री भी होंगे शामिल