मंदसौर में 4 मासूमों को लेकर कुएं में कूद गई महिला, चारों बच्चों की मौत, अब मां-बाप के खिलाफ एक्शन
Mandsaur Suicide Case Update: मंदसौर से एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां पारिवारिक विवाद के लेकर एक महिला ने अपने मासूम बच्चों के साथ पानी में छलांग दिया, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई.
Mandsaur Suicide News: मंदसौर जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. अब इस मामले में पुलिस कुएं में छलांग लगाने वाली महिला और उसके पति के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इस घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि महिला को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाल लिया गया. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, इसी वजह से उसने बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठाया था.
कुएं में डूबने से चारों बच्चों मौत
मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखेड़ा में रहने वाली सुगना बाई ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने सुगना बाई को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि चार बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी.
मृतकों के नाम अनुष्का, मुस्कान, कार्तिक और बंटी बताया जा रहा है. सभी बच्चों की उम्र 6 से 14 साल के बीच है. गरोठ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम किया गया है.
महिला-पति में चल रहा है विवाद
पुलिस की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई होगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सुगना बाई का पति राबू सिंह के साथ काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था.
शनिवार (13 जुलाई) की रात को भी राबू सिंह ने पत्नी सुगना बाई के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते वह घर से निकल गई थी. रात भर आंगनवाड़ी भवन के पास महिला ने बच्चों के साथ रात गुजारी और सुबह कुएं में छलांग लगा दिया.
पुलिस के अनुसार, पति रोबू सिंह गांव में कमल बेचने का काम करता है और वह कई दिनों तक घर से बाहर भी रहता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जांच के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बच्चों की मौत पर दर्ज होगा मुकदमा
गरोठ पुलिस के मुताबिक, इस मामले में बच्चों की मौत की जिम्मेदार के रूप में महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पति राबू सिंह के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है.
इस पूरे घटनाक्रम में सुगना बाई अपने पति को जिम्मेदार बता रही है. पुलिस का कहना है कि अभी परिवार वालों के बयान दर्ज होने बाकी हैं. इस घटना से पीपलखेड़ा गांव में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद BJP में हुए शामिल, क्या अब चुनाव लड़ेंगे पूर्व जस्टिस रोहित आर्य? खुद साफ कर दी तस्वीर