मंदसौर में तालाब के पास खेलने गए बच्चे शाम तक वापस नहीं आए, डूबने से तीनों की मौत
MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक 13 वर्ष के बच्चे थे और आपस में रिश्तेदार थे. विधायक हरदीप सिंह डंग ने परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया.
Mandour News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में तीन बच्चों की डूबने से मौत का मामला सामने आया है. यहां के सुवासरा थाना इलाके में तालाब में डूब जाने से तीन बच्चों की जान चली गई. इस घटना के बाद पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.
मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि सुवासरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले देवरिया विजय में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि तीनों बच्चे सुबह तालाब के किनारे देखे गए थे. जब वे शाम तक वापस नहीं लौटे तो गांव में हलचल हो गई. तीनों बच्चों की तलाश शुरू की गई. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
13 साल के थे तीनों बच्चे
गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों की लाश तालाब से निकाली. मृतकों की पहचान आदेश पिता मुकेश सूर्यवंशी (13 साल), अनमोल पिता बालू उर्फ बालाराम सूर्यवंशी (13 साल), महेश पिता ईश्वरलाल सूर्यवंशी (13 साल) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.
पूर्व मंत्री ने ली घटना की जानकारी
सुवासरा के विधायक और पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी कर दी है. तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार भी हैं और वह विद्यालय में पढ़ते थे.
यह भी पढ़ें: मुरैना जेल में फंदे से लटका मिला हत्या के आरोपी का शव, कांग्रेस बोली- 'पुलिस कर रही दलितों को टारगेट'