MP Crime news : मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक दंपत्ति गोद ली बेटी पर इतना अत्याचार करते थे कि जिसने भी अत्याचार को अपनी आंखों से देखा, उसकी रूह तक कांप गई. यह पूरा मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दंपत्ति पर एफआईआर दर्ज कर ली. इसके अलावा बच्ची को भी आरोपियों से मुक्त करा दिया गया है. इन दिनों मंदसौर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में छत पर एक महिला 6 वर्षीय बालिका के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट कर रही थी.
एसपी ने दिए मामले की जांच के आदेश
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने मामले की जांच के आदेश दिए. बाद में पता चला कि यह वीडियो पिपलिया मंडी चौकी इलाके का है. इस मामले में एसपी के निर्देश पर पिपलिया मंडी पुलिस ने अत्याचार करने वाले दंपत्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी राकेश चौधरी ने बताया कि ग्राम कुंडल गुडभेली में रहने वाले शेषल उर्फ बंटू भंडारी का विवाह साल 2010 में महाराष्ट्र के रायगढ़ में रहने वाली संगीता बाई से हुआ था.
मारपीट का वीडियो वायरल
शादी के चार-पांच साल बाद तक जब दंपत्ति को बच्चे नहीं हुए तो उन्होंने एक बालिका को गोद ले लिया. इसके बाद उनके घर में पुत्र की प्राप्ति हुई. जिसके बाद से ही वह बालिका पर अत्याचार करने लगे. इसी के चलते किसी व्यक्ति ने मारपीट होते देख वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद संगीता भंडारी और बंटू भंडारी दोनों निवासी गुडभेली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसके अलावा अत्याचार करने वाले दंपति से बालिका को मुक्त कराया गया है.