Mangalnath Temple Ujjain: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तरह मंगलनाथ मंदिर को भी अपडेट किया जाएगा. मंगलनाथ मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले कलेक्टर आशीष सिंह ने आज व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर कलेक्टर ने भक्तों की सुविधानुसार व्यवस्थाएं करने के कई निर्देश दिये. उन्होंने मंदिर की वेबसाइट तैयार करने, मंदिर के विकास का एक प्लान बनाकर प्रस्तुत करने को कहा. मंदिर के सामने नये पार्किंग क्षेत्र विकसित करने के लिये भी हिदायत दी गई.
महाकालेश्वर मंदिर की तरह मंगलनाथ मंदिर को भी अपडेट करने के निर्देश
उन्होंने मंदिर परिसर में कई जगहों पर लाल पत्थर और ग्रेनाइट उखड़े पाये जाने पर मरम्मत करने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि मंगलनाथ परिसर में भगवान महाकालेश्वर के लड्डू का प्रसाद के लिए काउंटर खोला जाए. मंदिर परिक्षेत्र की साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश देते हुए दो शिफ्टों में सफाईकर्मी, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा के लिये दो शिफ्टों में सुरक्षा गार्ड रखने को कहा. मन्दिर परिसर के बाहर लगी फूल प्रसादी की दुकानों को व्यवस्थित करने के लिये कियोस्क बनाने के निर्देश निर्माण एजेन्सी को दिए गए.
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एसएस रावत, एसडीएम संजीव साहू, महन्त राजेन्द्र भारती, तहसीलदार अभिषेक शर्मा, मंदिर प्रशासक केके पाठक मौजूद थे. कलेक्टर ने भातपूजा स्थल, मन्दिर परिसर, कॉरिडोर, प्रवेश और निर्गम स्थलों का निरीक्षण के बाद मंगलनाथ मंदिर में दर्शन किये. गौरतलब है कि उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पंडित दीप्तेश गुरू के मुताबिक मंगल राशि वाले विशेष रूप से आशीर्वाद लेने लाते हैं. मान्यता है कि दर्शन कर मंगल दोष से मुक्ति मिलती है और मांगलिक कार्य संपन्न होते हैं. उन्होंने बताया कि मंगल दोष की राशि वाले मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा करते हैं.