Mango Price In Indore: गर्मी आते ही आम का मौसम आ जाता है और हर कोई अपने घर में आम लाने के लिए बेताब होता है. घर में आम आता है तो खुशी आती है क्योंकि आम को फलों का राजा कहा जाता है और गर्मियों में सबको आम आने का इंतजार बेसब्री से होता है.
इंदौर में भी आम से बाजार भरे पड़े हैं. इंदौर के मंडी में इस वक्त बड़ी मात्रा में आम की आवक हो रही है. वहीं खेरची की दुकानों पर भी आम आसानी से नजर आ रहा है. यानी यह कह लीजिए कि अब आम आदमी की पकड़ में आ चुका है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
इंदौर में जो आम की वैरायटी फिलहाल आ रही है वह तीन तरह की आ रही है, जिसमें बादामी, सिंदरी और हापुस आम नजर आ रहा है. हालांकि आवक अच्छी है, लेकिन फिर भी आम के दाम तकरीबन 70 से लेकर डेढ़ सौ रुपये किलो तक बने हुए हैं. थोक बाजार के व्यापारियों के मुताबिक आम के मामले में शहर में सबसे पहले केरल से आम आना शुरू हुआ है. इसके अलावा हापुस आम भी इंदौर में आ गया है. जिसके दाम बीते साल के बराबर ही है.
क्या कह रहे हैं व्यापारी?
कोरोना के बाद में आम के दामों में जो बढ़ोतरी हुई थी उसका असर अभी भी देखा जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि इस साल आम की फसल कमजोर है इसलिए दामों में गिरावट की उम्मीद करना बेमानी होगा. हालांकि गली मोहल्ले और सड़कों पर जो आम नजर आ रहा है वह या तो बादामी आम दिख रहा है या सिंदूरी नजर आ रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र के रत्नागिरी से हापुस आ रहा है जिसे अल्फांसो के नाम से पहचाना जाता है और यह क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग जगह पर इसके दाम निर्धारित है.
क्या है आम की कीमत?
इंदौर की बात करें तो इंदौर में सबसे ज्यादा साउथ से आम आता है और और दामों की कीमत उस वक्त कम होती है जब उत्तर प्रदेश से आम आना शुरू होता है. बाजार भाव की बात करें तो इंदौर में बादामी का रेट 80 से ₹120 तक है. वही सिंदरी आम का भाव ₹60 से ₹100 किलो तक है.
फल मंडी व्यापारी के नरेश फुंदवाणी कहते हैं कि आम की आवाज और बढ़ेगी जिससे दाम कुछ कम हो सकते हैं हालांकि बहुत ज्यादा दाम में कमी की उम्मीद नहीं है उन्होंने बताया कि इंदौर में रत्नागिरी, हापुस, गुजरात का केसर यूपी का लंगड़ा, गुजरात का राजा पुरी, आंध्र प्रदेश का नीलम और उत्तर प्रदेश के दशहरे के अलावा सिंदूर आम फिलहाल आ रहा है.