Manipur Violence: मणिपुर (Manipur)में फंसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 24 छात्रों की आज वापसी होगी. इन छात्रों को इंफाल (Imphal)से गुवाहाटी (Guwahati) लाया जाएगा. गुवाहाटी से दूसरी एयरलाइन से छात्रों को दिल्ली लाया जाएगा. यहां से छात्र अपने-अपने शहर के लिए रवाना होंगे. मणिपुर में हिंसा में फंसे छात्रों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से उन्हें सकुशल मणिपुर से निकालने की गुहार लगाई थी. छात्रों की गुहार मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हुई.
मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मणिपुर से सीएम से फोन पर बात की थी. आज इन छात्रों की वापसी होगी. मणिपुर में मैतेई आरक्षण विवाद को लेकर हिंसा भड़की थी. मणिपुर में कई राज्यों के बच्चे फंसे हुए हैं. इनमें मध्य प्रदेश के भी 24 छात्र शामिल हैं. इन छात्रों और परिजनों ने राज्य सरकार से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी थी, जिसके बाद सरकार एक्शन में आई.
गृहमंत्री ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
आज इन छात्रों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश संबंधित अफसरों ने प्रदेश के छात्रों और नागरिकों से संपर्क कर उन्हें लाने संबंधी जानकारी दी और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मणिपुर से फंसे मध्य प्रदेश के बच्चों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं. मध्य प्रदेश और मणिपुर का गृह विभाग और पुलिस के अधिकारी भी उच्च स्तर पर चर्चा कर रहे हैं. जल्द ही मध्य प्रदेश के सभी बच्चों की सुरक्षित वापसी होगी.
बता दें मणिपुर में महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के भी नागरिक और छात्र हैं. इन राज्यों की सरकारों द्वारा विशेष विमान के जरिए अपने राज्यों के बच्चों को निकालने का काम शुरु कर दिया है. सिक्किम ने 128 तो महाराष्ट्र सरकार ने अब तक 22 छात्रों को यहां से निकाल लिया है. अब तक यहां से 23 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सेना राहत कैंप में भेज चुकी है.
यूनिवर्सिटी से चंद कदम दूरी पर धमाकों की आवाज
मणिपुर में विवाद के बीच फंसे छात्रों के अनुसार यहां हालात बहुत डरावने बने हुए हैं. करैरा निवासी मनोज पाल के अनुसार वो यहां होस्टल नंबर दो में हैं. यहां से 100-200 मीटर की दूरी पर धमाके और गोलीबारी हो रही है. ग्वालियर के छात्र के अनुसार यूनिवर्सिटी के पास सिटी में भी 40 से 50 मीटर की दूरी पर गाड़ियों में आग लगा दी. गोलियां चल रही हैं. बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. हमें बहुत चिंता हो रही है.
छात्र ने कहा कि मणिपुर में करीब 26 प्रदेशों के बच्चे हैं. कुछ राज्यों की सरकार द्वारा अपने यहां के बच्चों को यहां से निकाल लिया है. मध्य प्रदेश सरकार भी हमारी मदद करें. छात्रों की मदद की अपील के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट हुई. आज इन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा.