Khandwa News: मणिपुर पिछले कई दिनों से हिंसा की आग में सुलग रहा है, हिंसा के चलते वहां कर्फ्यू भी लगाया गया है. सुरक्षा कारणों से वहां पर इंटरनेट और फोन सेवा बंद कर दी गई है. हिंसा के बीच मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा विद्यार्थी मणिपुर में फंसे हुए हैं जिनमें खंडवा के भी तीन विद्यार्थी हैं जो मणिपुर के राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए गए हुए हैं. 


परिजनों ने सीएम से लगाई बच्चों को वापस लाने की गुहार
मणिपुर में हिंसा की खबरों के बाद खंडवा के छात्रों के परिजन चिंतित हैं. परिजनों का कहना है कि 3 दिन पहले बच्चों से संपर्क हो पा रहा था लेकिन अब तो उनके फोन भी नहीं लग रहे हैं. बच्चों का कहना था कि जिस हॉस्टल में वह रुके हुए हैं उसके आसपास बमबारी और गोलियां चलने की आवाजें आ रही हैं, हॉस्टल में पीने का पानी और खाने की व्यवस्थाएं भी नहीं हो पा रही हैं, बच्चे काफी डरे हुए हैं. मणिपुर में फंसे छात्रों के परिजनों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है कि सरकार उनको एयरलिफ्ट कर उनका  रेस्क्यू करे और उन्हें वापस मध्य प्रदेश लेकर आए.


खंडवा के जो विद्यार्थी मणिपुर के इंफाल में फंसे हैं उनमें शशिभान तिवारी, हर्ष राव, शिवम राय शामिल हैं. हिंसा के कारण वहां फोन और इंटरनेट सेवा बंद है, जिसके कारण परिजनों का अपने बच्चों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि जैसे दूसरे राज्यों की सरकारें अपने बच्चों को रेस्क्यू कर ले गई हैं वैसे ही शिवराज सरकार भी हमारे बच्चों को वापस लाए.


पंधाना विधायक ने सीएम को लिखा पत्र
खंडवा सहित प्रदेश के अन्य छात्रों को मणिपुर से लाने के लिए खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा से विधायक और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि खंडवा सहित प्रदेश के विद्यार्थियों को मणिपुर से रेस्क्यू कर मध्य प्रदेश लाया जाए. विधायक राम दांगोरे ने बताया कि पत्र लिखे जाने के बाद सीएम हाउस से उनका संपर्क हुआ है, जल्द ही मध्य प्रदेश के सभी छात्रों को सरकार वापस लाएगी.  


यह भी पढ़ें: MP Politics: दीपक जोशी के किस बयान से टेंशन में हैं बुदनी के कांग्रेसी, कमलनाथ से मांगी है किस बात की इजाजत?