Manmohan Singh Dies: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया. वो 92 साल के थे. उनके निधन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दुख जताया.
उन्होंने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से देश ने एक सच्चा देशभक्त, महान अर्थशास्त्री और सादगी का प्रतीक खो दिया. 1991 के आर्थिक संकट में उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत के लिए वरदान साबित हुआ. उनके सुधारों ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाया.''
पटवारी ने एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सूचना क्रांति, मनरेगा, किसानों की कर्जमाफी और शिक्षा के अधिकार जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए, जिनका लाभ भारत आज भी उठा रहा है. उनकी ईमानदारी, विनम्रता और राष्ट्रसेवा का हर भारतीय सदैव ऋणी रहेगा. यह युगांतकारी क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि.''
उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. मनमोहन सिंह की हालत गंभीर थी. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे.
जैसे ही मनमोहन सिंह के तबीयत बिगड़ने की खबर मिली, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एम्स पहुंचीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेता बेलगावी में चल रहे छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रान्त के एक गांव में हुआ था.