Ujjain: जब शिकायत लेकर मनमोहन सिंह के पास पहुंचे तत्कालीन सांसद तो क्या था उनका रिएक्शन? पढ़ें दिलचस्प किस्सा
Manmohan Singh Death: अर्थशास्त्र और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कई बार नियम और कायदे को भी नजर अंदाज करने की सलाह दे दी थी.
Manmohan Singh Death: उज्जैन के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने स्वर्ग की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करते हुए बताया कि जब वह उज्जैन आलोट संसदीय सीट पर सांसद थे और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी नियम की शुरुआत हुई थी. उस समय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना का पूरे देश में नियम बनाया गया था.
उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में भी तालाब, कुएं खोदने का काम इस योजना के जरिए हुआ था लेकिन उन्हें ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि कुछ स्थानों पर जेसीबी और ट्रैक्टर का भी कुछ हद तक इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी बात की शिकायत लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास पहुंचे थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उनकी शिकायत को सुना और इसके बाद उन्हें चुप रहने की सलाह दी.
पूर्व प्रधानमंत्री सांसद से बोले- ऐसे सुधरेगी अर्थव्यवस्था
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे पार्लियामेंट में अलग से काफी देर तक बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब तक समाज की अंतिम पंक्ति तक पैसा नहीं पहुंचेगा, तब तक देश की अर्थव्यवस्था में सुधारेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि मनरेगा में कुछ हद तक यदि मशीन का भी उपयोग हो रहा है तो ठीक है मगर मजदूरों को पूरा काम मिलना चाहिए मजदूर तक राशि पहुंचना चाहिए.
शुरुआती दौर में कुछ बातें नजरअंदाज करना जरूरी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को समझाया कि जब भी कोई योजना शुरू होती है, उसमें थोड़ी बहुत व्यवस्था लचर सामने आती है, मगर धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना लंबे समय तक चलेगी तो निश्चित रूप से मजदूरों का काम मिलेगा और गांव-गांव में अर्थव्यवस्था सुधरेगी. जिसका व्यापक पैमाने पर असर देखने को मिलेगा. पूर्व प्रधानमंत्री ने यह कहा था कि इस योजना को शुरू करने का इरादा दूर दृष्टि से जुड़ा है. यह योजना मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे लोकप्रिय योजना बनेगी.
ये भी पढ़ें: भोपाल में सौरभ शर्मा और उसके साथियों से जुड़े 4 ठिकानों पर ED के छापे, जबलपुर भी पहुंची टीम