PM Modi Mann Ki Baat 100th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को इंदौर बीजेपी ऐतिहासिक बनाने में जुट गई है. प्रेस कांफ्रेंस में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि 1600 से ज्यादा बूथों पर मन की बात को सुनने का कार्यक्रम है. बूथ त्रिदेव, बूथ की टोली, शक्ति केंद्र की टोली, वार्ड की टोली, मंडल और नगर पदाधिकारियों को  कार्यक्रम को यादगार बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कार्यक्रम में इनोवेटिव आइडिया पर काम करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा.


मन की बात के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी


पार्टी के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी, पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री, मंत्री, नेता, कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, किसानों, रचनात्मक काम करने वालों और आम नागरिकों के साथ कार्यक्रम को सुना जाएगा. मन की बात देश के इतिहास में पहला गैर राजनैतिक कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी की टीम नमो शिव शंकर ने सपना संगीता मल्टीप्लेक्स को ही बुक कर लिया है. पीएम मोदी का रेडियो संबोधन 30 अप्रैल को 100 एपिसोड पूरे करेगा.


इंदौर में सांसद की तरफ से बड़े पर्दे पर सुनाया जाएगा संबोधन


नगर अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का प्रत्येक मोर्चा 100 कार्यक्रम आयोजित करेगा. नगर के सभी बूथों पर उत्सव जैसा वातावरण रहेगा. कार्यकर्ता नए प्रयोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे. इंदौर सांसद का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी इतिहास रच रहे हैं. इसलिए बड़े पर्दे पर पहली बार मन की बात को सुना जाएगा. उन्होंने बताया कि मन की बात का 100वां एपिसोड यादगार बनेगा. कार्यक्रम में बुजुर्गों, महिलाओं, प्रबुद्ध नागरिकों, वरिष्ठ साथियों को आमंत्रित किया गया है. बीजेपी कार्यालय पर शनिवार आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंन्दोला, मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर महामंत्री सविता अखंड मौजूद रहे. 


यह भी पढ़ें: Karnataka Elections: चुनाव प्रचार में कांग्रेस पर बरसे शिवराज, बोले- कर्नाटक को S.M.S से बचना होगा, आखिर क्या है ये एसएमएस?