MP News: सफाईकर्मियों के साथ बैठकर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सुनी 'मन की बात', इन लोगों को किया सम्मानित
Mann Ki Baat: वीडी शर्मा ने कहा कि मन की बात में पीएम मोदी ने कभी राजनीति की बात नहीं की. इस कार्यक्रम में उन्होंने हमेशा ऐसे लोगों की बात की जो समाज में अपनी मेहनत के दम पर फर्श से अर्श तक पहुंचे.
Mann Ki Baat by PM Modi: मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और शिवराज सरकार के वित्त मंत्री तथा उज्जैन के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने रविवार को उज्जैन में सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. इसके बाद सफाई कर्मियों के साथ-साथ कई ऐसे लोगों का सम्मान किया गया, जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं.
पोलिंग बूथों पर किए गए थे कार्यक्रम को सुनने के इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए उज्जैन जिले के पोलिंग बूथों पर इंतजाम किए गए थे. भारतीय जनता पार्टी पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगी हुई थी. रविवार को भैरव गढ़ क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक पारस जैन सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का एपिसोड समाप्त होने के बाद कई लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें मलखंब के क्षेत्र में कई अवार्ड हासिल करने वाले आशीष मेहता, कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा देने वाले चिकित्सक एचपी सोनाने सहित कई सफाई कर्मी भी शामिल थे.
'पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने कही मन की बात'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मन की बात जैसे कार्यक्रम की शुरुआत की और इसे 100 एपिसोड तक ले गए. उन्होंने कहा कि मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी राजनीति की बात नहीं की. उन्होंने हर बार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे लोगों की कहानियां बताईं जो समाज में अपनी मेहनत के बल पर फर्श से अर्श तक पहुंच गए. इन प्रेरणादायक कहानियों का समाज पर सकारात्मक असर भी पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: MP Politics: दिग्विजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- 'खूब खाओ खूब खिलाओ' की रणनीति पर चल रहे CM शिवराज