PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को मध्य प्रदेश में 89 हजार स्थानों पर सुना गया, मन की बात कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने प्रदेश में तकरीबन 25 स्थानों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पीएम के मन की बात कार्यक्रम के इस एपिसोड को राजधानी भोपाल में सुना. इस मौके पर राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान भी किया गया.
मन की बात कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने सामाजिक क्रांति लाई है. उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वालों को प्रधानमंत्री जी सामने लाते हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं. वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भी इस कार्यक्रम की तारीफ की. राज्यपाल ने कहा कि भूतकाल में इस तरह के कार्यक्रम किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किए. राज्यपाल ने कहा कि पीएम के संवाद में वास्तविक जीवन की कहानी दिखती है. मन की बात वास्तव में जनक्रांति है.
राजभवन में इन्हें किया सम्मानित
बता दें कि पूर्प में अपने मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने जिन प्रतिभावान लोगों का जिक्र किया उन्हें आज राजभवन में सम्मानित किया गया. सम्मानित लोगों में ममता शर्मा, आसाराम चौधरी, मास्टर तुषार, उषा दुबे, रजनीश, बबीता राजपूत, अर्जुन सिंह, रोहित सिसोदिया, फील्ड डायरेक्टर पेंच टाइगर रिजर्व, सुभाष सिसोदिया, अतुल पाटीदार, अनुराग असाटी, डॉ. जनक पलटा, शांति परमार, भूरी बाई शामिल थे.
सीएम ने भोपाल में सुनी मन की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में सुना. सीएम के अलावा प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने जिले में इस कार्यक्रम को सुना. यही नहीं जेल में कैदियों ने भी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना.
कैदियों ने लिया बुराई का रास्ता छोड़ने का संकल्प
कटनी जिला जेल में बंदियों ने जेल स्टाफ के साथ पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना. बंदियों ने प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुनते हुए बुराई का रास्ता त्याग कर समाज की मुख्यधारा में वापसी का संकल्प भी लिया साथ ही अपराध से दूर रहने का वचन भी दिया. स्व प्रेरणा से जेल में मन की बात का यह कार्यक्रम अपने आप में एक नवाचार था. जिला जेल के स्टाफ ने भी बंदियों के इस विचार की प्रशंसा की. जेल में आयोजित इस कार्यक्रम को लोगों ने एक नई मिशाल कहा.
यह भी पढ़ें: MP News: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पैरालिसिस बीमारी की खबरों का किया खंडन, आगामी चुनाव को लेकर किया ये दावा