MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आए गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला के एक बार फिर बेबाकी बोल सुनने को मिले. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा, 'ये दोस्त मोहम्मद जैसे लुटेरे और नवाब हमीदुल्लाह जैसे आतंकी का नगर नहीं, बल्कि ये राजा भोज का नगर है.' गीतकार ने कहा, '...वो रोजा भोज जो पालक थे, वो राजा भोज जो शिव भक्त थे.' कार्यक्रम के दौरान गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा कि भोपाल का नाम बदलकर अब भोजपाल नहीं होगा तो कब होगा?
इतना ही नहीं, गीतकार मनोज मुंतशिर ने संसद में विपक्षी नेताओं के नहीं जाने पर कहा कि ये पीएम मोदी के वास्तु शास्त्र का ही असर है कि आसुरी शक्तियां संसद से दूर हैं. उन्होंने कहा, 'आज चौथी बार राजधानी भोपाल ने मुझे बुलाया है. आज भोपाल का गौरव दिवस है, बहुत बड़ा दिन है.' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीतकार ने कहा कि भोपाल की धरा पर आने में बहुत खुशी होती है, लेकिन तकलीफ भी बहुत होती है. क्योंकि यह भोपाल नाम मुझे दोस्त मोहम्मद और हमीदुल्लाह की याद दिलाता है. अब इसका नाम बदला जाना चाहिए. भोपाल नवाबों का नहीं, बल्कि राजा भोजपाल का नगर है.
'नवाबों की मुट्ठी में थी भोपाल की आजादी'
गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा कि एक जून के दिन 1949 में भोपाल में पहली बार तिरंगा फहराया गया था. सभी सोचते होंगे कि देश तो 1947 में आजाद हुआ था, फिर दो साल बाद भोपाल में तिरंगा क्यों फहराया गया. गीतकार ने कहा कि एक लोभी नवाब ने भोपाल की आजादी काके अपनी मुट्ठी में कैद कर रखा था. इसलिए भोपालवासियों ने दो साल बाद आजादी की सांस ली थी. उन्होंने कहा कि भोपाल नवाब के कण-कण में पाकिस्तान समाया हुआ था. वे चाहते थे कि भोपाल, पाकिस्तान का हिस्सा हो. भोपाल में भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का परचम लहराया जाए, लेकिन नवाब साहब को कौन बताता कि यह तपस्वी राजा भोज की पुण्यभूमि है, जिसके कण-कण में उनकी तपोशक्ति भरी हुई है. वो राजा भोज जिनका दर्शन था कि पृथ्वी किसी की संपत्ति नहीं है, पृथ्वी मुक्त है.
विपक्ष को लिया आड़े हाथ
कार्यक्रम दौरान गीतकार मनोज मुंतशिर ने संसद के लोकार्पण समारोह में नहीं जाने पर विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि संसद के लोकार्पण से पहले 19 पार्टियों ने आने से मना कर दिया था. दुनिया में ऐसा कभी नहीं हुआ, ऐसा कौन करता है? ये तो दुश्मनों वाला काम किया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी सुनें और संसद भवन में बैठने के कष्ट से दूर रखें.
सीएम ने की यह बड़ी घोषणा
भोपाल के गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक बड़ी घोषणा की. सीएम चौहान ने ऐलान किया है कि भोपाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा, यहां कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी होगा. सीएम की इस घोषणा के बाद से ही भोपाल सहित आसपास के जिले के क्रिकेट प्रेमियों में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.