इंदौर: वाटर प्लस में नंबर वन का तमगा हासिल करने वाले इंदौर (Indore) शहर में मंगलवार को हुई पहली बरसात (Rain). बारिश की पहली आमद से ही कई जगह जलजमाव (Water Logging) की स्थिति देखने को मिली. वहीं बारिश के बाद आधा शहर की बिजली गुल हो गई. दरअसल इंदौर शहर में चुनाव का प्रचार प्रसार का दौर सोमवार को थम गया था. इसके बाद से ही शहर में बादलों ने डेरा डाला. बारिश मंगलवार सुबह से शुरू हुई. 11 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होने के बाद बादलों के गरजने के साथ जमकर बरसे. अचानक से मूसलाधार बारिश के चलते शहर के निचली इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. मूसलाधार बारिश का दौर करीब डेढ़ घंटे तक जारी रहा. इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई. 


नगर निगम की टीमों ने संभाला मोर्चा


जलभराव की स्थिति को काबू करने के लिए इंदौर नगर निगम की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हुईं. इन टीमों ने जलभराव की स्थिति वाले इलाकों में हालात सामान्य बनाने का काम किया. वहीं भारी बारिश के कारण वाहन चालकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इंदौर के बीआरटीएस, सहित पूर्व और पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रों में सड़कों पर ही घुटनों तक पानी भर गया.


राहत से ज्यादा मुसिबतें लेकर आई बारिश


इस बारिश से शहरवासियों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली लेकिन बारिश के साथ राहत से ज्यादा मुसीबतों की आमद हुई. एक तरफ जहां शहर में बारिश शुरू होते ही शहर के अधिकतर इलाको में बिजली भी गुल हो गई, वहीं सड़कों पर जाम देखने को मिला. शहर में नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रही सड़कों के खुदे होने से गाड़ियों के निकलने में फ़िसलन का भी सामना करना पड़ा. 


मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. यदि इसी तरह से स्थिति निर्मित होती रही तो अधिकतर क्षेत्र पूरी तरीके से जलमग्न होते दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें


MP Politics: दिग्विजय सिंह ने कहा- दोहरा मापदंड अपना रही है बीजेपी, एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं


MP Politics: दिग्विजय सिंह ने कहा- दोहरा मापदंड अपना रही है बीजेपी, एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं